हरियाणा में छोटे बेटे ने रोका बुजुर्ग पिता का दाह संस्कार, हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया

Karnal News
Karnal News: हरियाणा में छोटे बढ़े ने रोका बुजुर्ग पिता का दाह संस्कार, हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया

करनाल (सच कहूँ न्यूज़)। Karnal News: करनाल के घरौंडा की भोला कॉलोनी में एक 91 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद उनके परिवार में बड़ा विवाद उत्पन्न हो गया। दाह संस्कार की तैयारी के दौरान छोटे बेटे ने बड़े भाई पर अपने पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को बुला लिया, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Karnal News

पुलिस के अनुसार, 91 वर्षीय इंद्र सिंह मूलरूप से नारा गांव के निवासी थे और करीब पांच-छह महीने से घरौंडा की भोला कॉलोनी में अपने बड़े बेटे दलबीर के पास रह रहे थे। वे पिछले कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार थे और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था। 24 दिसंबर को उनकी तबियत अचानक बिगड़ी और करीब पौने तीन बजे उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के छोटे बेटे शमशेर ने बड़े भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचित किया। शमशेर का कहना था कि उनके पिता की मौत स्वाभाविक नहीं, बल्कि हत्या की वजह से हुई है। यह आरोप इतना गंभीर था कि पुलिस को मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेना पड़ा। Karnal News

मृतक के बड़े बेटे दलबीर सिंह ने बताया कि उनका पिता लंबे समय से बीमार था और अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर को करीब पौने तीन बजे पिता की तबियत और बिगड़ी और उनका निधन हो गया। चूंकि यह उनका आखिरी वक्त था, इसलिए हम कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते थे और अगले दिन दाह संस्कार करने का निर्णय लिया था। आज सुबह दाह संस्कार की सभी तैयारियाँ कर ली गई थीं, लेकिन अचानक मेरे छोटे भाई ने दाह संस्कार रुकवा दिया और पुलिस को बुला लिया। उन्होंने यह भी कहा कि हमने अपने पिता की पूरी सेवा की है और यह परमात्मा का गवाह है। अगर मैं गलत होता तो पूरा गांव मेरे खिलाफ क्यों खड़ा होता?

मृतक की नातिन नवीन मलिक ने कहा कि मेरे नाना पहले छोटे मामा शमशेर के पास नारा गांव में रहते थे, लेकिन उनकी देखभाल ठीक से नहीं हुई। उनकी तबियत लगातार बिगड़ती जा रही थी, इसलिए मेरे बड़े मामा ने उन्हें अपने पास बुलाकर इलाज करवाया। छोटे मामा का हमेशा से ही गलत कामों में लिप्त होना किसी से छुपा नहीं है, और अब वह इस मामले में भी अपनी स्वार्थपूर्ति के लिए कुछ और ही सोच रहे हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा मौत का कारण | Karnal News

घरौंडा थाने के जांच अधिकारी मनजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि छोटे बेटे ने बड़े भाई पर पिता की हत्या का आरोप लगाया और शव को दाह संस्कार के लिए ले जाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि बुजुर्ग की मौत कैसे हुई। थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि पोस्टमार्टम करवा लिया गया है और शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– राजस्थान पर्यटन की व्यापक ब्रांडिंग की जाये- उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here