भैंस चोर गिरोह के उमर शामली ने पुलिस रिमांड दौरान उगले राज…

Fatehabad News
Bhuna News: भैंस चोर गिरोह के उमर शामली ने पुलिस रिमांड दौरान उगले राज...

ढाणी सांचला-भोजराज से चोरी किए दो झोटे शामली मंडी में बोली पर बेचे, एक झोटा 50 हजार में और दूसरा 35 हजार में बिका

भूना (सच कहूँ/संगीता रानी)। Bhuna News: भैंस चोर गिरोह के एक सदस्य उमर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। आरोपी उमर ने रिमांड के दौरान कबूल किया कि वह पहले कबाड़ की फेरी लगाता था। लेकिन रिश्तेदारों के बहकावे में आकर चोरी के धंधे में शामिल हो गया। उमर ने बताया कि उसके रिश्तेदार गुरफान उर्फ गबरू, इरफान कुरैशी और टोडा गांव बघरा निवासी भैंसों की खरीद-फरोख्त करते हैं। गुरफान ने उसे हरियाणा से भैंस लाने के लिए 2500 रुपए मजदूरी देने का लालच दिया। Fatehabad News

उमर ने बताया कि 19 सितंबर की रात ढाणी सांचला-भोजराज में तालाब के पास मंदिर के पास केंटर लगाई। वहां से दो झोटे चुराकर फरार हो गए। दोनों झोटे शामली मंडी में बोली पर बेचे। एक झोटा 50 हजार में और दूसरा 35 हजार में बिका। आरोपी ने यह भी कबूल किया कि उसने अन्य जगहों से भी झोटे और भैंसें चुराई हैं। लेकिन अंधेरे के कारण गांवों की पहचान नहीं कर सका। आरोपी उमर ने 7 अप्रैल 2025 को टिब्बी बस स्टैंड के पास सत्यनारायण की खेत ढाणी से दो भैंस और एक कटडी चोरी करने की बात भी मानी है। Fatehabad News

सीआईए और भूना पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरोह का भंडाफोड़ किया। उमर को गिरफ्तार कर 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है। गिरोह के तीन मुख्य आरोपी अभी फरार हैं। उनकी तलाश में सीआईए फतेहाबाद पुलिस की टीम मुजफ्फरनगर गई हुई है। जांच अधिकारी एएसआई बुधराम ने बताया कि आरोपी उमर ने टिब्बी गांव और ढाणी सांचला-भोजराज से चोरी की वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की है। दोनों झोटे शामली मंडी में बेचे गए थे। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है। Fatehabad News

यह भी पढ़ें:– Income Tax Notice: भिवानी के टेंपो चालक को 31 करोड़ रुपये का नोटिस