नगर आयुक्त के संज्ञान लेने पर डबवाली वासियों को समस्याओं के समाधान की जगी उम्मीद

After taking cognizance of the city commissioner, the residents of Dabwali hope to solve the problems
डबवाली/राजमीत इन्सां। नगर आयुक्त का कार्यभार संभालने के बाद श्रीमति संगीता तेतरवाल ने मंगलवार को डबवाली नगर परिषद कार्यालय का दौरा किया और एसडीएम डबवाली अश्वनी कुमार सहित नगर परिषद के अधिकारियों व नगर पार्षदों की एक बैठक को संबोधित किया। बैठक में मौजूद नगर पार्षदों ने नगर आयुक्त के समक्ष शहर की समस्याओं को रखा। श्रीमति तेतरवाल ने अधिकारियों को लताड़ते हुए शहर की समस्याओं के समाधान शीघ्र करने के आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि शहर में नगर परिषद की जमीन को अपने कब्जे में लेकर उस पर नए प्रोजैक्ट तैयार करके उनके पास भेजें। श्रीमति संगीता तेतरवाल के डबवाली पहुंचने पर शहरवासियों को शहर के विकास कार्यों को नई गति मिलने की उम्मीद जगी है। उन्होंने उपस्थितजनों को विश्वास दिलाया कि वह एक महीने के अंदर शहर की कायापलट कर देंगी। नगर पार्षदों की जितनी भी बैठकें हुई हैं और जो भी प्रस्ताव पारित किए गए हैं, उन पर अधिकतर अधिकारियों ने कोई कार्रवाई ही नहीं की। पार्षदों ने कहा कि जब भी वह शहर की समस्याओं को लेकर उच्चाधिकारियों से मिले तो उन्हें एक भी जवाब मिला कि नगर परिषद में स्टॉफ की कमी होने के कारण काम नही हो पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद में गृह कर शाखा का बुरा हाल है। उपभोक्ताओं का प्रोपर्टी टैक्स का रिकार्ड सही न होने से प्रोपर्टी टैक्स की रिकवरी भी सही तरीके से नहीं हो पा रही है। शहर में सफाई व्यवस्था बदहाल है। इस पर नगर आयुक्त श्रीमति तेतरवाल ने अधिकारियों को स्ट्रीट लाईट्स, बंदरों को पकडऩे के वर्क आर्डर देने के आदेश जारी किए। इसके अलावा अधिकारियों को ब्लॅड बैंक की बिल्डिंग भी जल्द खाली करवाने को कहा। इस मौके पार्षद टेक चंद छाबड़ा, युद्धवीर रंगीला, विनोद बांसल आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि बीते दिवस ही हलका विधायक अमित सिहाग ने शहर में नप कार्यालय सहित कई भवनों का औचक्क निरीक्षण कर समस्याओं के समाधान के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।