डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का प्रयास लाया रंग, रास्ता भटक कर चेन्नई से संगरिया आया व्यक्ति अपनों से मिला

Sangaria News
Sangaria News: डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का प्रयास लाया रंग, रास्ता भटक कर चेन्नई से संगरिया आया व्यक्ति अपनों से मिला

संगरिया (सच कहूँ/सुरेन्द्र जग्गा)। Welfare Works: रास्ता भटक कर चेन्नई से संगरिया आए व्यक्ति की संभाल करने के बाद सेवादारों ने उसके परिजनों का पता लगाकर सकुशल उसके घर तक पहुंचाने का पुनीत कार्य किया। जानकारी के अनुसार 22 अगस्त को रात के करीब 11 बजे संगरिया ब्लॉक के सेवादारों के पास फोन आया कि बोलांवाली गांव के बस स्टैंड पर करीब 50 वर्षीय मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति है जिसकी भाषा समझ नहीं आ रही है। Sangaria News

सूचना पाकर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर संगठन के सेवादार महेश गोयल इन्सां, निंदी सोनी इन्सां, 15 मैंबर कमेटी सेवादार रॉकी गर्ग इन्सां व गुरचरण खोसा इन्सां मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना पुलिस थाना में दी गई। उसके बाद सेवादार भाई उसे एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र संगरिया में लेकर आए। सेवादार लालचंद इन्सां ने किसी तमिल भाषी व्यक्ति से उसकी फोन पर बात करवाई गई तो उसके बारे में जानकारी प्राप्त हुई कि उसका नाम श्रीनिवासन पुत्र बलराम है और वह चेन्नई तमिलनाडु का निवासी है।

काम धंधे की तलाश में वह इधर-उधर भटक रहा था। एक दिन ट्रेन में बैठे उसको नींद आ गई और वह अपने घर से इतना दूर निकल आया जहां कोई उसकी भाषा को समझ नहीं रहा था। उसके पास इतने रुपये भी नहीं थे कि वह वापस अपने घर तक पहुंच सके। जब सेवादारों को इस असलियत का पता चला तो उन्होंने हनुमानगढ़ से चेन्नई जाने वाली हमसफर ट्रेन के एसी कोच में श्रीनिवासन के नाम की टिकट बुक करवाई और रास्ते में खाने-पीने का सामान वस्त्र और नकदी देकर उसे हनुमानगढ़ साथ ले जाकर ट्रेन के जरिए उसके घर के लिए रवाना किया।

चेहरे पर दिखी घर लौटने की खुशी | Sangaria News

यह देखकर श्रीनिवासन के चेहरे पर अजीब सी खुशी दिखाई देने लगी। उसकी भाषा तो समझ नहीं आ रही थी लेकिन उसका चेहरा बता रहा था कि वह बहुत खुश था।

पूज्य गुरुजी व सेवादारों का जताया आभार

अपने घर के लिए रवाना होने से पूर्व वह एमएसजी डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता भलाई केन्द्र संगरिया में लगे पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के स्वरूप के सामने बार-बार सजदा करते हुए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व सेवादारों का बार-बार आभार प्रकट कर रहा था। इस प्रकार एक बार फिर इंसानियत मुहिम रंग लाई और भटकते हुए एक व्यक्ति को अपना ठिकाना नसीब हुआ।

इस पुनीत कार्य में मुख्य रूप से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर संगठन के लालचंद इन्सां, महेश गोयल इन्सां, निंदी सोनी इन्सां, कृष्ण इन्सां, सुखमन्द्र इन्सां, विजय चुघ इन्सां, विनोद हांडा इन्सां, सुभाष गोदारा इन्सां, अमराराम इन्सां, गोपाल इन्सां, रणवीर सोनी, 15 मेंबर कमेटी सेवादार रॉकी गर्ग इन्सां, गुरचरण खोसा इन्सां आदि का सहयोग रहा। Sangaria News

यह भी पढ़ें:– कंगना सार्वजनिक रूप से माफी मांगें: पंधेर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here