चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पश्चिमोत्तर में इस माह के शुरू से लेकर अब तक खराब मौसम के कारण धूप(Bright Sunshine) न निकलने से सभी प्राणियों पर इसका बुरा असर पड़ा लेकिन आज चटख धूप खिलने से ठंड से राहत मिली। मौसम(Bright Sunshine) केन्द्र के अनुसार पिछले 24 घंटों में कहीं-कहीं हल्की बारिश, ठंड और कोहरा रहा। अगले चार दिन तक मौसम साफ रहने तथा ठंड और घना कोहरा रहने के आसार हैं।
चंडीगढ़ में दो मिमी बारिश हुई तथा पारा चार डिग्री, अंबाला चार डिग्री ,हिसार तीन डिग्री, करनाल पांच डिग्री, नारनौल तीन डिग्री, रोहतक छह डिग्री, गुडगांव आठ डिग्री, भिवानी सात डिग्री, सिरसा चार डिग्री, कुरूक्षेत्र छह डिग्री, पंचकूला में चार डिग्री सेल्सियस रहा। पंजाब में भी कड़ाके की ठंड रही तथा हल्की बारिश हुई और कोहरा भी रहा।
अगले चार दिन मौसम खुश्क रहने, कहीं-कहीं घना कोहरा और कोल्ड डे रहने के आसार हैं। अमृतसर छह डिग्री, लुधियाना,पटियाला,बठिंडा का पारा क्रमश: चार डिग्री, मोगा तीन डिग्री, मुक्तसर पांच डिग्री, मोहाली सात डिग्री, पठानकोट छह डिग्री, फरीदकोट में छह डिग्री सेल्सियस रहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।