सच कहूँ/राजू।
ओढां। 2 हजार रुपये के नोट सकुर्लेशन से हटाने की घोषणा के बाद (2000 rupee note) लोग असमंजस में देखे जा रहे हैं। हालांकि आरबीआई ने गाइडलाइन जारी की है कि नोटों को लेकर हड़कंप की स्थिति न मचाएं और बैंकों में एकदम से भीड़ न करें। वहीं नोट बदलने की प्रक्रिया 23 मई से शुरू हो गई। ये प्रक्रिया करीब 4 माह तक चलेगी। आरबीआई की 30 सितंबर की डेडलाइन के बाद भी 2 हजार के नोट लीगल टेंडर यानी वैध रहेंगे।
आरबीआई ने 19 मई को 2 हजार के नोट सकुर्लेशन से (2000 rupee note) हटाने का ऐलान किया था। कुछ दुकानदार 2 हजार का नोट लेने से हाथ पीछे खींचते दिखाई दे रहे हैं। ओढां के होटल संचालक अंकुश शर्मा के मुताबिक पहले 2 हजार का नोट देखने में भी नहीं आता था। लेकिन अब हर रोज काफी लोग आ रहे हैं। अगर किसी ने थोड़ा-बहुत ही सामान खरीदना है तो थी 2 हजार का नोट थमाया जा रहा है। वहीं पेट्रोल पंप संचालक रिंकल बंसल ने बताया कि पहले दिन में 2 हजार के 1 या 2 नोट भी मुश्किल से आते थे। अब अगर कोई 200 रुपये का पेट्रोल डलवाने आता है तो भी 2 हजार रुपये का नोट देता है। कुछ लोग तो 2 हजार का नोट देकर टंकी फुल करवा रहे हैं।
आफत: एटीएम उगल रहा 2000 के नोट, उपभोक्ताओं को टेंशन | 2000 rupee note
रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया की ओर से 2000 रुपए का नोट प्रचलन से बाहर करने का ऐलान किया गया है, वहीं सरसा में बैंकों के एटीएम 2000-2000 रुपए के नोट उगल रहे है। एक ओर जिन उपभोक्ताओं के पास 2 हजार रुपए के नोट है, उन्हें नोट बदलवाने के लिए बैंकों का रूख करना होगा, वहीं एटीएम से नकदी निकासी करने पर दो हजार का नोट थमाया जा रहा है, जिसकी वजह से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
न्यू हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी संजय ने बताया (2000 rupee note) कि उन्होंने 22 मई की सायं लगभग पौने सात बजे बाबा भूमण शाह चौक स्थित पीएनबी के एटीएम से नकदी निकासी की थी। उन्होंने 8 हजार रुपए निकालने की कमांड दी। एटीएम से 2-2 हजार के तीन, 500 के 3, 200 के दो और 100 रुपए का एक नोट एटीएम से बाहर निकला। उन्होंने बताया कि उन्हें पैसे की जरूरत थी और एटीएम ने उन्हें 2 हजार रुपए के नोट थमा दिए। अब उन्हें इन नोट को बदलवाने के लिए बैंक में जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
अभिनव सिवाच को यूपीएससी की परीक्षा में देशभर में 12वीं रैंक मिला, गोरखपुर में उत्साह का माहौल