पंजाब के बाद अब नजरें राजस्थान कांग्रेस पर, 28 जुलाई को हो सकता है राजस्थान कैबिनेट का विस्तार

Rajasthan Congress

जयपुर (सच कहूँ डेस्क)। पंजाब के बाद अब कांग्रेस हाईकमान राजस्थान में जारी हलचल को शांत करने में जुट गई है। राज्य में अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में फेरबदल और हजारों की संख्या में राजनीतिक नियुक्तियों की सुगबुगाहट के बीच कांग्रेस विधायकों तथा पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारियों की एक बैठक रविवार को जयपुर में हुई। बैठक में कांग्रेस का समर्थन कर रहे कुछ निर्दलीय विधायक और सचिन पायलट खेमे के विधायक भी शामिल हुए। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी पहुंचे। अजय माकन ने इस दौरान मीडिया से बातचीत कर यह स्पष्ट कर दिया कि जल्द ही राजस्थान में कैबिनेट विस्तार को लेकर हाईकमान फैसला करेगा और यह सबको स्वीकार्य होगा।

अजय माकन की सीएम गहलोत से हुई मुलाकात

राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत मंत्रिमंडल के विस्तार और बदलाव की चर्चा के बीच राजनीतिक नियुक्तियों की संभावना भी तेज हो गई हैं। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और राजस्थान प्रभारी अजय माकन शनिवार राज जयपर पहुंच चुके हैं। उन्होंने जयपुर पहुंचते हुए अशोक गहलोत के साथ वार्तालाप की।

सोनिया गांधी का संदेश लेकर पहुंचे अजय माकन

उधर, यह भी बताया जा रहा है कि यहां होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में होने वाली बैठक में केसी वेणुगोपाल, अजय माकन के साथ तमाम विधायक मौजूद रहेंगे। इस साझा बैठक में संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के बाद हाईकमान की ओर से लिए गऐ फैसलों का ऐलान भी हो सकता है।

जब पायलट कुछ विधायकों को लेकर दिल्ली पहुंच गए थे

करीब एक वर्ष पहले जुलाई के महीने में पायलट ने गहलोत सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थी। 25-30 विधायक दिल्ली के पास मानेसर एक होटल में ठहरा दिए थे जिससे गहलोत सरकार पर संकट के बादल छा गए थे। कांग्रेस के नेतृत्व ने पायलट को मनाने के लिए अजय माकन समेत कई दिग्गज नेताओं को लगा दिए थे। बहुत दिनों तक यह नाटक चलता रहा था लेकिन बाद में पायलट ने हाईकमान की बात को स्वीकर कर लिया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।