Snake News: खतरनाक सांप की सर्जरी करा, 10 दिनों तक घर रखकर छोड़ दिया

Snake News
Snake News: खतरनाक सांप की सर्जरी करा, 10 दिनों तक घर रखकर छोड़ दिया

भिवानी (सच कहूँ /इंद्रवेश)। वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाले गौरक्षकों ने एक बार फिर से सराहनीय कार्य किया है। जिन्होंने एक घायल सांप की सर्जरी करवाई तथा उसके स्वस्थ होने तक अपनी देखरेख में रखा। जब सांप पूरी तरह से स्वस्थ हो गया तो उसे जंगल में छोड़ दिया गया। Snake News

जेसीबी द्वारा गली खुदाई के दौरान एक सांप चोटिल हो गया | Snake News

इस बारे में जानकारी देते हुए गांव नौरंगाबाद की टीम रक्षक के बिजेंद्र रक्षक ने बताया कि उन्हे सूचना मिली थी गांव नौरंगाबाद में गली निर्माण का कार्य चल रहा है तथा इस दौरान जेसीबी द्वारा गली खुदाई के दौरान एक सांप चोटिल हो गया है, जिसे तुरंत उपचार की जरूरत है। सूचना के आधार पर वे मौके पर पहुंचे तथा घायल सांप को उपचार के लिए भिवानी पॉलीक्लीनिक लेकर पहुंचे। जहां पर वन विभाग की टीम से देवेंद्र हुड्डा व पशु चिकित्सक डा. जोनी पहुंचे तथा डॉ. जोनी ने सांप का सर्जरी की।

पशु सेवक बिजेंद्र रक्षक ने बताया कि सर्जरी के बाद 10 दिनों तक गौरक्षा दल नौरंगाबाद ने घायल सांप को अपनी देखरेख में रखा तथा जब सांप पूरी तरह से स्वस्थ हो गया तो उसे वन विभाग के अधिकारियों की देखरेख में जंगल में छोड़ दिया गया। गौरक्षा दल भिवानी के प्रधान संजय परमार ने बताया कि प्रत्येक जीव को भी मनुष्य की तरह जीने का अधिकार है। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति को कोई घायल जानवर कहीं दिखे तो उसे नजरअंदाज करने की बजाए गौरक्षा दल भिवानी को सूचित करें, ताकि नागरिकों की जागरूकता किसी घायल जानवर के लिए जीवनदान बन सकें। संजय परमार ने कहा कि सांप भी हमारे पारिस्थितिकी तंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। हमें उनके प्रति संवेदनशील रहना चाहिए और बिना वजह उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। Snake News

जब कोई प्लान नहीं था तो 713 परिवारों को क्यों उजाड़ा गया : सांसद सैलजा