Business ideas: 10वीं पास करने के बाद इस नौजवान ने किया कुछ ऐसा कि आज बन गया लाखों का मालिक

Business ideas
Business ideas: 10वीं पास करने के बाद इस नौजवान ने किया कुछ ऐसा कि आज बन गया लाखों का मालिक

Business ideas:  धाराशिव। आपने कभी न कभी तो यह सुना ही होगा कि “जोखिम उठा नाम बना’ अर्थात जो व्यक्ति जोखिम उठाता हैं, वहीं व्यक्ति आगे चलकर सफलता हासिल करता हैं। इस पंक्ति को महाराष्टÑ के जिला धाराशिव के पारगांव के निवासी धीरज घरत ने साबित किया हैं उन्होंने अपनी मेहनत और साहस के बल पर एक सफल व्यवसाय खड़ा कर लिया हैं, जिसके कारण आज वो करोड़ों के मालिक बन गए हैं।

कौन हैं धीरज घरत? Business ideas

धीरज घरत धाराशिव के पारगांव के निवासी हैं। पहले उनकी परिवारीक स्थिती अच्छी नहीं थी, जिसके कारण वे 10वी कक्षा के बाद पढ़ाई जारी नहीं रख पाऐ। 10वीं के बाद अपने माता पिता की मदद करने के इराधे से धीरज ने अपने चाचा की फैब्रिके शन शॉप में काम करना शुरू कर दिया, वहां उन्होंने वेल्डिंग के व्यवसाय को करीब से सिखा। काम सीखने के कुछ समय बाद उन्होंने खुद का व्यवसाय शुरू करने का निश्चय किया।

La Nina: इस साल पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

जोखिम उठाते हुए 5 लाख का किया था निवेश | Business ideas

अपने चाचा की दुकान से काम सीखने के बाद धीरज ने पूरी तैयारी और आत्मविश्वास के साथ अपने गांव में ही ब्रिकेशन शॉप शुरू कर दी। इसके लिए उन्होंने जोखिम उठाते हुए 5 लाख का बड़ा निवेश किया। इस जोखिम भरे कदम के कारण ही आज उनकी मासिक टर्नओवर 1 लाख तक पहुच गई हैं।

धीरज की वर्तमान स्थिति

वर्तमान में धीरज घरत का मासिक टर्नओवर 1 लाख रुपए हैं। धीरज खुद ही वेल्डिंग का काम करता हैं और एक मजदूर भी उनकी मदद करता हैं उनकी दुकान में वे अनेक कृषि उपकरणों जैसे कल्टीवेटर, सपैरो स्टेज, प्लांटर, कर निर्माण करते हैं।

छोटी सी उम्र में की सफलता हासिल

बता दे कि धीरज घरत की उम्र 20 साल हैं, लेकिन उनकी कड़ी मेंहनत और दृढ़ संकल ने उन्हें एक सफल व्यवसायी बना दिया हैं। उनका संघर्ष और दृढ़ विश्वास की कहानी वास्तव में प्रेरणादायक हैं, जो हमें यह सिखाती हैं कि कड़ी मेहनत और दृढ़ विश्वास से हम बड़Þी से बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here