Iran Missile attack: इजरायल पर मिसाइल हमले के बाद एक भारतीय ने साझा की तबाही की दास्तां! उड़ानें स्थगित!

Iran Missile attack
Iran Missile attack: इजरायल पर मिसाइल हमले के बाद एक भारतीय ने साझा की तबाही की दास्तां! उड़ानें स्थगित!

Iran Missile attack: एयर इंडिया, डेल्टा एयरलाइंस, एमिरेट्स समेत अन्य उड़ानें स्थगित!

Iran Missile attack: न्यूयॉर्क (एजेंसी)। मंगलवार की शाम ईरान ने इजराइल पर हमला करके लगातार कम से कम 180 मिसाइलों की बौछार कर डाली। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह हमला लेबनान में इजराइल के हालिया हमलों के जवाब में किया गया, जिसमें एक महत्वपूर्ण हवाई हमला शामिल है जिसमें हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की मौत हो गई और सीमा पार सीमा सुरक्षा बलों की तैनाती की गई। Iran Missile attack

रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए इजरायल में भारतीय दूतावास ने भारतीयों को सतर्क रहने और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है। मीडिया रिपोर्ट में इजरायल के किबुत्ज के हवाले से कहा, ‘‘हमें स्थानीय सरकार से चेतावनी मिली है कि हमें अगले आधे घंटे में अपने स्थान के बारे में सावधान रहना होगा क्योंकि ईरान हम पर हमला करेगा। flights suspended

उन्होंने चेतावनी दी कि हमें आस-पास के आश्रय में रहना चाहिए और घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। 20 मिनट के बाद, हमने सोचा कि ईरान कुछ नहीं कर सकता एकाएक इजरायल के आसमान से लगभग 180 मिसाइलें आन गिरी। हम आधे घंटे से अधिक समय तक आश्रय में रहे। चेतावनी समाप्त होने के बाद, हम सामान्य रूप से सड़क पर निकल गए।’’ Iran Missile attack

Israel-Iran War: इजराइल पर ईरान की मिसाइलों की बौछार! इजराइल को डराने वाला Viral Video !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here