आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर शिक्षा विभाग आयोजित कर रहा कल्चरल फेस्टिवल
-
सुदृढ़ मानसिक विकास में सहायक सिद्ध होंगे कार्यक्रम
-
बच्चे बोले : अपनी संस्कृति से जुड़ने और सीखने का मिल रहा अवसर
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। कोविड महामारी के चलते लंबे समय तक स्कूली बच्चे एकांतवास में रहे, जिसका नकारात्मक प्रभाव बच्चों के मन-मस्तिष्क पर पड़ा। परन्तु आजादी के 75वें अमृत महोत्सव में अब इन स्कूली बच्चों को इस एकांतवास से बाहर निकलने के बाद मानसिक रूप से सक्षम बनने के लिए सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़ने का अवसर दिया। इसी उद्देश्य से भिवानी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा जिला स्तरीय क्लचरर फेस्टिवल का आयोजन करवाया जा रहा है। इस क्लचरर फेस्टिवल में हरियाणवीं संस्कृति से जुड़े गीत, गु्रप डांस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है, जिसमें भिवानी जिला के हर खंड से विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।
क्लचरर फेस्टिवल के बारे में जानकारी देते हुए भिवानी के प्राथमिक जिला शिक्षा अधिकारी रामअवतार शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी निर्मला दिया व प्राचार्य विजय प्रभा ने बताया कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर बच्चों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से सांस्कृतिक महोत्सव मनाया जा रहा हैं। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चें जिले भर के सरकारी स्कूलों के बच्चें हिस्सा ले रहे हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों का आपसी मेलजोल बढ़ा है। वे एक-दूसरे के डांस, रागिनी, हरियाणवीं संस्कृति, गीत का आनंद इस कार्यक्रम के माध्यम से उठा रहे हैं। इस कार्यक्रम से बच्चों का सर्वांगीण विकास हो रहा हैं। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग द्वारा प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया है।
इस मौके पर कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं मोनिका, कामना, मानसी, मीनू ने बताया कि उन्हें आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित इस क्लचरर फेस्टिवल का हिस्सा बनकर खुशी महसूस हो रही हैं। उन्हें हरियाणवीं संस्कृति को इस कार्यक्रम के माध्यम से नजदीक से जानने व देखने का अवसर मिला है। इसके साथ ही लंबे समय के बाद उन्हें घरों से निकलकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्से का अवसर भी मिला है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।