गोरखपुर जिले में भी मिली थी मेडिकल से जुड़ी चार डिग्रियां
- यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक अधिकारियों के मौजूद न मिलने पर थमाया नोटिस
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। J S University News: जयपुर एसओजी की कार्रवाई के बाद गोरखपुर पुलिस ने भी जेएस यूनिवर्सिटी शिकोहाबाद में आकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गोरखपुर में पकड़ी गईं फर्जी डिग्रियों की जांच के लिए एसआई शिवम यादव मंगलवार को शिकोहाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारियों के मौजूद न मिलने पर यूनिवर्सिटी को नोटिस थमा दिया है। Firozabad News
राजस्थान में फर्जी डिग्रियों के पकड़े जाने के बाद जेएस यूनिवर्सिटी की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। जयपुर एसओजी ने कुलाधिपति डॉ. सुकेश यादव एवं रजिस्टार नंदन मिश्रा को जेल भेज दिया है। वहीं थाना शिकोहाबाद में भी इन दोनो के अलावा प्रो चांसलर डॉ. पीएस यादव, महानिदेशक डॉ. गौरव यादव एवं उमेश मिश्रा पर भी मुकदमा दर्ज हो चुका है। इसको लेकर पुलिस ने अब तक दो नोटिस यूनिवर्सिटी को भेजे हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी द्वारा पुलिस के हर नोटिस का गोलमोल जवाब दे रही है। Firozabad News
इधर पुलिस का मानना है कि यूनिवर्सिटी के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के हिरासत में आने के बाद पूरे रैकेट से परदा उठ जाएगा। गोरखपुर पुलिस से मामले की पूछताछ करने के बाद यूनिवर्सिटी पहुंचकर डिग्रियों के सत्यापन का प्रयास किया, लेकिन यूनिवर्सिटी में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद नहीं मिला। एसआई ने दो दिन बाद फिर आकर जांच पड़ताल करने की बात कही है। कुल मिलाकर जेएस यूनिवर्सिटी को लेकर हर कोई तरह तरह की बातें करते देखा जा रहा है। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– Tangri River: टांगरी नदी को छह फुट गहरा करने का काम शुरू: अनिल विज