राशन पाकर जरुरतमंद बोले, थैंक्स

Ration Sachkahoon

हाँसी (सच कहूँ/मुकेश)। जैसे ही संगत को पूज्य गुरुजी का आठवां शाही पत्र प्राप्त हुआ कि जरुरतमंद जीवों की संभाल करे, तभी डेरा अनुयायियों ने जरुरतमंद लोगों की तरफ मदद का हाथ बढ़ा दिए है। वैसे तो साध-सँगत हर रोज ही किसी न किसी तरह से मानवता की सेवा करती रहती है। मगर रविवार को संगत ने गीता भवन के प्रांगण में पावन अवतार दिवस का आयोजन किया। जिसमें पावन अवतार दिवस के साथ-साथ जरुरत मंद लोगों को एक माह का राशन (Ration) वितरण करने का कार्यक्रम आयोजित किया हुआ था।

साध सँगत की तरफ से आटा, दाल, तेल आदि की किट जरुरत मन्दों को वितरित की। दरअसल रविवार को हाँसी स्थित गीता भवन के प्रांगण में एक ब्लॉक की नाम चर्चा का आयोजन किया गया था जिसमें हाँसी, गढ़ी व दूर दराज की काफी तादात में साध संगत ने शिरकत की। नाम चर्चा की शुरुआत प्रेमी रोहताश इन्सां ने पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर की। इसके पश्चात कविराज भाइयों ने पवित्र ग्रंथों में से शब्द लगाकर साध सँगत को मन्त्र मुग्ध कर दिया। नामचर्चा के उपरांत संगत को पवित्र खत भी सुनाया गया। नामचर्चा में 15 मेम्बर संजय नापा इन्सां, 15 मेम्बर अमित इन्सां, साहिल वर्मा इन्सां, गौरव इन्सां, अनीश इन्सां, साहिल इन्सां, भवनेश इन्सां, मन्नत इन्सां, ब्लॉक भंगीदास राजकुमार इन्सां, मूर्ति इन्सां, उर्मल इन्सां, सुमन इन्सां सहित भारी तादाद में साध संगत ने हिस्सा लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।