कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया (Renu Bhatia) वीरवार को जिला परिषद के सभागार में महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए कैथल पहुंची थी। यहां उन्होंने कहा कि आजकल ऐसे मामले सामने आ रहे है जिनमें लड़के विवाह करके पत्नी को छोड़कर विदेश चले जाते हैं। ऐसी महिलाएं शिकायत कर रही हैं, ऐसे लड़कों के खिलाफ आयोग द्वारा पुलिस की सहायता से कानून के दायरे में रहकर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। चाहे उन्हें डिपोर्ट करवाने की कार्रवाई ही क्यों न करवानी पड़े। Kaithal News
कई केसों में सामने आता है कि परिजन कहते हैं कि उनकी विदेश गए बेटे से बातचीत ही नहीं है, यह मुश्किल ही संभव होता है कि कोई लड़का परिवार के संपर्क में न हो। इसीलिए ऐसे परिवार पुलिस जांच में सहयोग करें ताकि किसी निर्दाेष के खिलाफ भी कार्रवाई न हो। उन्होंने कहा कि इन दिनों एनआरआई मामले की विशेष रूप से सुनवाई कर रहे हैं। इस बैठक में भी करीब 3 एनआरआई से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई है। Kaithal News
ऐसा ही एक एनआरआई मामला की सुनवाई की गई। इसमें पति पत्नी जर्मनी में है, दोनों अलग अलग रह रहे हैं। उन्होंने पुलिस को ईमेल के माध्यम से सूचित किया है कि उनका अब कोई रिश्ता नहीं है। इसमें मामले की जांच की जाएगी कि क्या भारतीय कानून के अनुसार इसे अलग माना जाए या नहीं। दोनों से शपथ पत्र भी लिया जाएगा। एक अन्य विदेश गए लड़के के परिजनों को आयोग में तलब किया है। सहयोग न करने पर आरोपी पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– 8th Pay Commission: केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए खुशखबरी! बेसिक सैलरी में होगा तगड़ा उछाल!