Kurukshetra Family Murder: ख़त्म कर पूरा परिवार खुद भी की ख़ुदकुशी!

Kurukshetra Family Murder
Kurukshetra Family Murder: ख़त्म कर पूरा परिवार खुद भी की ख़ुदकुशी!

कुरुक्षेत्र जिले के यारा गांव का मामला

कुरुक्षेत्र (सच कहूँ/ देवीलाल बारना)। शाहबाद कोर्ट में कार्यरत गांव यारा निवासी दुष्यंत ने अपने माता-पिता व पत्नी की हत्या करने के बाद खुद जहरीला पदार्थ निगलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। दुष्यंत ने अपने 13 वर्षीय बेटे केशव को भी गला दबाकर मारने का प्रयास किया, लेकिन वह उसमें सफल नहीं हो सका। केशव शाहबाद के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है और उसकी हालत खतरे से बाहर है। मृतकों की पहचान दुष्यंत के पिता 60 वर्षीय नैब सिंह, माता 57 वर्षीय अमृत कौर और उसकी पत्नी करीब 32 वर्षीय अमनप्रीत कौर के तौर पर हुई है। Kurukshetra Family Murder

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया। दुष्यंत के कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट से ही पता चला है कि दुष्यंत ने ही अपने परिवार के तीन सदस्यों की हत्या की है। बताया जाता है कि दुष्यंत पैसों के लेन-देन के चलते पिछले काफी दिनों से परेशान चल रहा था। दुष्यंत ने सुसाइड नोट में उन व्यक्तियों के नाम लिखे है जिनसे उसने पैसे लेने व देने थे। पुलिस ने चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु एलएनजेपी अस्पताल में भिजवा दिया है। दिल दहला देने वाली इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। Kurukshetra Family Murder

Kisan Andolan News: शंभू बॉर्डर पर रोके गए किसान, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here