दूसरी डोज के नौ माह या 39 साप्ताह बाद लगेगी
-
सर्वप्रथम हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइनर व 60 से अधिक की आयु के बीमार लोग होंगे कवर
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को अब प्रिकोशनरी डोज लेनी होगी। हालांकि अभी सरकार की हिदायतों के अनुसार ये डोज केवल 60 वर्ष से अधिक आयु के बीमार व्यक्तियों, फ्रंट लाइनर व हेल्थ वर्करों को लगेगी, लेकिन उन्हें भी प्रथम डोज लिए हुए नौ माह या फिर 39 साप्ताह हुए हो, उसके बाद ही ये डोज लगेगी।
भिवानी के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सरकार ने इस डोज का नाम प्रिकोशनरी डोज रखा है। उन्होंने बताया को कोविड़ लगातार फैल रहा है, ऐसे में ये डोज बूस्टर का काम करेगी। उन्होंने बताया कि ये डोज शुरूआत में केवल उन्हीं को दी जा रही है, जिन्हें नौ माह पहले दूसरी डोज लगी थी या फिर उन्हें 39 सप्ताह का समय हो चुका है। यह डोज जो गभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को ही दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय मे कोविड जिस प्रकार से बढ़ रहा है, उसी हिसाब से यह भी हो सकता है कि ये सभी को दी जाए, लेकिन अभी सरकार की तरफ से यह कहा गया है कि ये शुरू में केवल उन्हीं को दी जाए, जो गभीर बीमारी से पीड़ित है जैसे मधुमेह, हार्ट की बीमारी या फिर अन्य बीमारी से पीड़ित है।
बता दें कि अब तक हेल्थ विभाग कोरोना की वेक्सीन की प्रथम व दूसरी डोज के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है। कुछ ने तो प्रथम डोज भी नहीं ली। सरकार ने सख्ती भी की है कि जो व्यक्ति वेक्सीन नहीं ले रहे हैं उन्हें किसी जगह भी आने-जाने की अनुमति नहीं दी जाए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।