हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पिता-पुत्रों की ओर से मिलकर सगे भाइयों व दो-तीन अन्य जनों के साथ मारपीट करने तथा बाइक को आग के हवाले करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार दिनेश बालोटिया (23) पुत्र साहबराम रेगर निवासी वार्ड 23, अम्बेडकर कॉलोनी, गली नम्बर 4, टाउन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह 31 मई को रात्रि करीब 10.30 बजे राजस्थान मेडिकल पर दवाई लेने जा रहा था। Hanumangarh News
जब वह मेडिसिन मार्केट में गंगा मैया मंदिर के पास पहुंचा तो नीरज पुत्र श्योपत नांगलिया निवासी मेडिसिन मार्केट मिला और बिना किसी कारण से पीछे से बेल्ट मारने की कोशिश की और बाइक रोकने की कोशिश की लेकिन वह किसी तरह से वहां से चला गया। कुछ समय बाद जब वह अपने भाई सुमित व दो-तीन अन्य को साथ लेकर नीरज से बात करने गया तो बैल्ड, रॉड आदि लेकर आए नीरज, उसके पिता व भाई अजय तीनों लड़ाई को उतारू हो गए और उन्हें जान से मारने को उतारू हो गए। गालियां निकाली और मारपीट की।
साथ ही बाइक को आग लगा दी। शोर मचाने पर आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव करवाया। अन्यथा ये लोग उन्हें जान से मार देते या गम्भीर चोटें पहुंचाते। इन लोगों ने धमकी दी है कि घर से बाहर निकले तो जिंदा नहीं छोड़ेंगे। मारपीट में उसकी पीठ पर गहरी चोटें आई हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल रामप्रसाद के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News
जिला मुख्यालय के सुखड़िया सर्किल पर छबील लगा बुझाई राहगीरों की प्यास