आश्वासन के बाद किसानों का धरना समाप्त, घर लौटे

Chandigarh News
Chandigarh News: आश्वासन के बाद किसानों का धरना समाप्त, घर लौटे

हम 20 सितंबर तक करेंगे इंतजार: उगराहां

चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। Chandigarh News: चंडीगढ़ में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने शुक्रवार को अपना धरना खत्म कर दिया है। भारतीय किसान यूनियन के प्रधान जोगिंदर सिंह उगारहा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती है तो फिर से बड़ा संघर्ष करेंगे। Chandigarh News

पिछले पांच दिनों से किसान चंडीगढ़ में धरने पर बैठे थे। हालांकि, वीरवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान से किसानों की लंबी बातचीत हुई थी। इस दौरान सीएम ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि विशेषज्ञ से बात करने के बाद उनकी मांगों को लागू किया जाएगा। जिसके बाद अब किसानों ने धरना खत्म कर दिया है। बीकेयू प्रधान ने कहा कि 20 सितंबर तक इंतजार करेंगे, क्योंकि सरकार ने हमें भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि हमें देखना होगा कि सरकार कैसी खेती नीति लेकर आती हैं।

नीति लागू होने के बाद तय होगी रणनीति | Chandigarh News

सरकार से बातचीत को लेकर संतुष्ट होने के सवाल पर जोगिंदर सिंह उगारहा ने कहा कि वह तीन मुद्दों को लेकर चंडीगढ़ आए थे, जिसमें चंडीगढ़ में आकर प्रदर्शन करना, विधानसभा की ओर मार्च करना और तीसरा खेती नीति को लागू करने को लेकर सरकार से बाते करना था और हमने तीनों पूरे कर लिए हैं। अब आगे की रणनीति, नीति लागू होने के बाद तय होगी। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– Kisan Credit Card Scheme: बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड से लोन नहीं मिलने पर किसानों ने बैंक के आगे दिया धरना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here