- 2013 से अब तक नहीं हो पाई है भर्ती
- 5200 पदों पर भर्ती के लिए की अनुशंसा
जयपुर। राजस्थान रोडवेज में आने वाले दिनों में खाली पदों पर (Rajasthan Roadways) भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इसके लिए रोडवेज मुख्यालय ने सरकार को खाली पदों का ब्योरा देते हुए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया है। राजस्थान रोडवेज में गत 10 सालों में किसी पद पर स्थाई भर्ती नहीं हुई है। अंतिम बार वर्ष 2013 में भर्ती परीक्षा हुई थी। खाली पदों के चलते रोडवेज की विभिन्न शाखाओं में कार्य प्रभावित हो रहा है। वहीं रोडवेज से जुड़े कर्मचारी संगठन भी लम्बे समय से खाली पदों को भरने की सरकार से मांग करते आए हैं। ऐसे में रोडवेज प्रबंध निदेशक ने सरकार को पत्र लिखकर विभिन्न संवर्गों के कुल 5200 खाली पदों को भरने के लिए भर्ती परीक्षा शुरू करने की मंजूरी मांगी है।
नौकरियां ही नौकरियां, सैलरी 1.51 लाख तक
जनता कैसे करेगी नि:शुल्क सफर | Rajasthan Roadways
सरकार के बजट घोषणा अनुसार विभिन्न वर्गों के लिए रोडवेज बसों में रियायती दर पर यात्रा करने के साथ ही कई श्रेणियों में नि:शुल्क सफर की सुविधा दी जा रही है। वर्तमान में करीब 45 प्रकार की श्रेणियां बनाकर यात्रा में रियायत दी जा रही है। हाल ही में सरकार ने चुनिंदा बसों में महिलाओं के यात्रा करने पर 30 प्रतिशत छूट को बढ़ाते हुए 50 प्रतिशत कर दिया। वहीं, जनता को रियायती दर पर सफर की सुविधा देने के लिए रोडवेज के पास पर्याप्त संसाधन नहीं है। खाली पदों के साथ ही लम्बे समय से नई बसों की खरीद नहीं होने से रोडवेज के लिए एक-एक दिन निकालना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में प्रबंधन ने सरकार से नई भर्ती को मंजूरी देने का आग्रह किया है।
इन पदों पर मांगी गई भर्ती की स्वीकृति | Rajasthan Roadways
पद नाम भर्ती के पदों की अनुशंसा
कनिष्ठ अभियंता बी श्रेणी 100
कनिष्ठ विधि अधिकारी 25
कनिष्ठ लेखाकार 150
शीघ्र लिपिक 20
सहायक यातायात निरीक्षक 125
उप भण्डार निरीक्षक 100
संगणक 50
कनिष्ठ सहायक 130
आर्टिजन ग्रेड तृतीय 1500
परिचालक 2000
चालक 1000
कुल पद 5200