भारत को 365 रन की बढ़त, अफगानिस्तान 109 पर ढेर

Afghanistan, Stacks, on 109

बेंगलुरू (वार्ता)

अफगानिस्तान के कप्तान असगर स्तानिकज़ई ने मैच से पहले अपने स्पिनरों को भारतीय स्पिनरों के बजाय श्रेष्ठ बताया था, लेकिन एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन अनुभवी आॅफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 27 रन पर चार विकेट के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मेहमान टीम को मात्र 109 रन पर ऑल आउट कर उन्हें आयना दिखा दिया।
भारतीय क्रिकेट टीम को इससे 365 रन की विशाल बढ़त हासिल हो गयी है जबकि उसने अपनी पहली पारी में सुबह 104.5 ओवर में 474 रन का स्कोर बनाया था। अफगानिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में 27.5 ओवर में 109 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गयी।
भारतीय गेंदबाज़ों में ऑफ स्पिनर अश्विन ने आठ ओवर में 3.37 के इकोनोमी रेट से 27 रन देकर चार विकेट लिये जबकि रवींद्र जडेजा को 18 रन पर दो विकेट मिले। तेज़ गेंदबाज़ उमेश शदव ने 18 रन पर एक विकेट और इशांत शर्मा ने 28 रन पर दो विकेट निकाले।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।