Earthquake: भूकंप के जोरदार झटकों से कांपा अफगानिस्तान, दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर में भी दहशत में लोग

Earthquake
Earthquake: भूकंप के जोरदार झटकों से कांपा अफगानिस्तान, दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर में भी दहशत में लोग

नई दिल्ली। शनिवार दोपहर अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप दर्ज किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, यह भूकंप दोपहर 12 बजकर 17 मिनट पर महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में 36.10 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 71.20 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था, जो कि पृथ्वी की सतह से लगभग 130 किलोमीटर की गहराई में था। Earthquake

इस भूकंप के झटके भारत के उत्तरी इलाकों तक महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर और जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में लोगों ने कंपन का अहसास किया। भूकंप के दौरान लोग सुरक्षित स्थानों की ओर निकलते नजर आए। हालांकि, अभी तक किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना सामने नहीं आई है।

भूकंप के झटके दूर-दूर तक महसूस किए गए | Earthquake

एनसीएस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से इस भूकंप की पुष्टि करते हुए भूकंप का समय, स्थान और गहराई साझा की। विशेषज्ञों के मुताबिक, भूकंप की गहराई अधिक होने के कारण झटके दूर-दूर तक महसूस किए गए, लेकिन राहत की बात यह रही कि इसका प्रभाव सतही स्तर पर सीमित रहा। Earthquake

गौरतलब है कि इसी सप्ताह बुधवार को भी अफगानिस्तान में 5.6 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था, जिसका केंद्र बगलान से लगभग 164 किलोमीटर पूर्व में स्थित था। उस समय यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) ने प्रारंभिक रिपोर्ट में भूकंप की तीव्रता 6.4 बताई थी, जिसे बाद में संशोधित कर 5.6 कर दिया गया।

उसी दिन जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ इलाके में भी भोर के समय रिक्टर पैमाने पर 2.4 तीव्रता का हल्का भूकंप दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, हाल के दिनों में अफगानिस्तान क्षेत्र में भूकंपीय गतिविधियों में वृद्धि देखी जा रही है, जिससे पड़ोसी देशों में भी कंपन महसूस हो रहे हैं। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी आपातकालीन स्थिति में स्थानीय आपदा प्रबंधन दल से संपर्क करने की अपील की है। Earthquake

Delhi Weather Update: भीषण गर्मी में खिला दिल्ली का दिल! आंधी-बारिश ने लगाया गर्मी पर ब्रेक