अफगानिस्तान में विस्फोट, 10 की मौत, 19 घायल

Afghanistan Explosion

हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली | Afghanistan Explosion

काबुल (एजेंसी)। अफगानिस्तान स्थित ब्रिटेन की एक सुरक्षा कंपनी परिसर के पास हुए विस्फोट में 10 लोग मारे गये और 19 अन्य घायल हो गये। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नाजीब दानिश ने बताया कि बुधवार को यह घटना काबुल से पूर्वी अफगानिस्तान की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर औद्योगिक पार्क के निकट स्थित ब्रिटेन की सुरक्षा ठेका कंपनी समूह जी4एस के पास हुयी। एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया जबकि अन्य हमलावरों ने इलाके में तैनात सुरक्षा बलों पर गोलीबारी (Afghanistan Explosion) शुरू कर दी।

इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने संयुक्त राष्ट्र की ओर से जेनेवा में आयोजित सम्मेलन में तालिबान के साथ शांति समझौते की अपील के बाद विस्फोट की यह घटना घटी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।