अफगानिस्तान : मुठभेड़ में 6 सुरक्षाकर्मियों की मौत, 35 आतंकवादी ढेर

Afghanistan

काबुल (एजेंसी)

अफगानिस्तान में मध्यवर्ती प्रांत दैकुंडी के कजरान जिले में एक सुरक्षा चौकी पर आतंकवादियों के हमले के बाद शुरू हुई मुठभेड़ में छह सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी और 35 आतंकवादी मारे गए। प्रांतीय गवर्नर अहला रहमती ने बुधवार को बताया कि तालिबान आतंकवादियों ने करजान जिले के मध्यवर्ती इलाके में सोमवार रात सुरक्षा चौकियों पर हमले कर दिए।

सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। उन्होंने बताया कि यह मुठभेड़ मंगलवार रात तक जारी रही। आतंकवादी अपने साथियों के 35 शवों और 10 से अधिक घायलों को पीछे छोड़कर भाग खड़े हुए। रहमती ने बताया कि एक सैनिक समेत 6 सुरक्षाकर्मियों की मौत होने की पुष्टि हुई है। सरकारी सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता कायम करने के लिए आतंकवादियों के सफाए का अभियान चला रखा है। तालिबान ने अब तक इस पर कोई बयान नहीं दिया है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।