एएफसी एशियन कप टूर्नामेंट की तैयारियों के मद्देनजर
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय राष्ट्रीय फुटबाल टीम की एएफसी एशियन कप टूर्नामेंट की तैयारियों के मद्देनजर मुंबई में लगने वाले अभ्यास शिविर के लिए मंगलवार को कोच स्टीफन कोंस्टेनटाइन ने 31 संभावितों की घोषणा कर दी। भारत को ग्रुप ए में म्यांमार के खिलाफ 28 मार्च को यंगून में अपना पहला ग्रुप मैच खेलना है। एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर 2019 में संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने हैं।
फुटबाल टीम के कोच कोंस्टेनटाइन ने कहा कि यंगून का मौसम काफी हद तक मुंबई जैसा है इसलिए उन्होंने मैच की तैयारियों के लिए इस शहर को चुना है। कोंस्टेनटाइन ने कहा कि मुंबई का मौसम गर्म और आद्र है और जब हम म्यांमार के साथ अपना पहला मैच खेलेंगे तो वहां भी हमें इसी तरह के मौसम का अहसास होगा।
उन्होंने साथ ही बताया कि जब आखिरी बार जब टीम ने मुंबई में शिविर लगाया था तब वेस्टर्न इंडिया फुटबाल संघ के प्रमुख प्रफुल्ल पटेल तथा आदित्य ठाकरे में उनकी काफी मदद की थी और राष्ट्रीय टीम के लिए सभी जरुरी इंतजाम किए थे। फुटबाल टीम के संभावित खिलाड़ी 12 मार्च को मुंबई में एकत्रित होंगे। कोंस्टेनटाइन के 31 संभावितों में चार नए खिलाड़ी निशू कुमार, शुभाशीष बोस, जैरी लालरिनजुआला और मिलान सिंह शामिल हैं जो पहली बार राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ेंगे। म्यांमार के खिलाफ अह्म मुकाबले से पहले भारतीय टीम फोम फेन में कंबोडिया के साथ अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच भी खेलेगी। यह मैच 22 मार्च को खेला जाएगा।
संभावितों की सूची इस प्रकार है:-
- गोलकीपर- सुब्रत पाल, गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, टीपी रहनीश।
- डिफेंडर-प्रीतम कोटल, निशू कुमार, संदेश झिंगन, अर्नब मंडल, अनास एडाथोडिका, धनपाल गणेश, फुलगांको कार्डोजो, नारायण दास, सुभाशीष बोस, जैरी लानरिनझुआला।
- मिडफील्डर- जैकीचंद सिंह, सेतिएसेन सिंह, उदांता सिंह, युजेनसन लिंग्दोह, मिलान सिंह, प्रणय हल्दर, मो.रफीक, रोलिन बोर्जिस, हालीचरण नारजरी, सी के विनीत, एंथोनी डीसूजा, इसाक वानलालसामा।
- फारवर्ड- जेजे लेलफेलुआ, सुमीत पासी, सुनील छेत्री, डेनिएल लालइमपुइया और रॉबिन सिंह।