कैराना (सच कहूँ न्यूज)। हापुड़ लाठीचार्ज के विरोध में बार एसोसिएशन कैराना (Kairana) के अधिवक्ता कार्य बहिष्कार करके लगातार तीसरे दिन भी कलमबंद हड़ताल पर रहे। वहीं, अधिवक्ताओं की निरंतर हड़ताल से वादकारियों के लिए परेशानी पैदा होने लगी है। Kairana News
हापुड़ लाठीचार्ज कांड के विरोध में बार काउंसिल ऑफ उत्तर-प्रदेश के आह्वान पर प्रदेशभर के अधिवक्ता पिछले तीन दिन से कलमबंद हड़ताल पर है। बुधवार को बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ता लगातार तीसरे दिन भी पूर्ण रूप से न्यायिक कार्यों से विरत रहें। बार अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद एडवोकेट व महासचिव आलोक चौहान एडवोकेट ने बताया कि शासन से जनपद हापुड़ के डीएम व एसपी का अविलंब स्थानांतरण किये जाने, लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी करने, प्रदेशभर में अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमों को एक्सपंज करने,
एडवोकेट्स प्रोटेक्शन कानून पारित करके लागू करने तथा पुलिस लाठीचार्ज में घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा देने की मांग की गई है। शासन स्तर से अभी तक किसी भी मांग को पूरा नही किया गया है, जिसके चलते प्रदेशभर के अधिवक्ता विगत तीन दिनों से कलमबंद हड़ताल पर है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों की हड़ताल के सम्बंध में बार काउंसिल ऑफ उत्तर-प्रदेश के निर्णय की प्रतीक्षा है। उनके फैसले पर पूरी तरह से अमल किया जाएगा। हड़ताल के बारे में कैराना स्थित विभिन्न न्यायालयों में तैनात न्यायिक अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। Kairana News
वकीलों की हड़ताल से परेशान हो रहे वादकारी | Kairana News
विगत 29 अगस्त 2023 को हापुड़ पुलिस द्वारा किये गए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश भर के अधिवक्ता कलमबंद हड़ताल पर है। इसमें पश्चिमी उत्तर-प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के लिए की जाने वाली हड़ताल भी शामिल है। विगत नौ दिनों से अधिवक्ताओं के हड़ताल पर रहने से न्यायालयों में भी न्यायिक कार्य प्रभावित होने लगा है। हड़ताल से वादकारियों के सामने भी परेशानी पैदा होने लगी है। हालांकि शासन स्तर से मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है, परन्तु प्रदेश के अधिवक्ता हापुड़ जनपद के डीएम-एसपी के तबादले, लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने समेत पांच सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए अड़े हुए है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– बच्चो ने बड़े हर्षोल्लास से मनाया जन्माष्टमी पर्व