कायरतापूर्ण हमले के विरोध में अधिवक्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर जमकर की नारेबाजी | Kairana News
- प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना को सौंपा, आतंकी हमला का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों के ऊपर हुए कायराना हमले के विरोध में कैराना के अधिवक्ताओं का खून उबल पड़ा। जनपद बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन-पत्र एसडीएम को सौंपकर घटना का मुँहतोड़ जबाब दिए जाने की मांग की है। Kairana News
बुधवार को जनपद बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ता संगठन अध्यक्ष रामकुमार वशिष्ठ एवं महासचिव राजकुमार चौहान के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव को सौंपा। बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने बेगुनाह एवं निहत्थे पर्यटकों की अंधाधुंध गोलियां बरसाकर निर्मम हत्या की है। पर्यटकों की हत्या से पहले उनका धर्म पूछा गया। इस कायरतापूर्ण हमले में भारतीय नागरिकों के अलावा विदेशी मूल के भी दो पर्यटकों की भी जान गई है। यह भारत की आत्मा पर किया गया हमला है, जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।
घटना से पूरा देश स्तब्ध है। पत्र में कहा कि घटना का मुँहतोड़ जवाब दिया जाए ताकि भविष्य में देश के नागरिकों के साथ इस तरह की पैशाचिक घटना की पुनरावृत्ति न हो। अधिवक्ताओं ने दुःख की इस घड़ी में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले मृत पर्यटकों के शोक संतृप्त परिजनों के साथ में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने की बात कही है। इस अवसर पर खड़कसिंह चौहान, नरेंद्र गोयल, सालिम अली, मनीष कौशिक, नीरज चौहान, अनुज रावल, ओमपाल चौहान, नेत्रपाल चौहान, रिजवान अली, शक्ति सिंघल, शगुन मित्तल, अनुभव स्वामी, फराज सिद्दीकी, नदीम अहमद, राकेश प्रजापति आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Haryana News: भाजपा ने महिला पहलवान फोगाट की कर दी बल्ले-बल्ले, मिलेंगे इतने करोड़ रुपये