बुधवार से कार्य विरत रहेंगे बार एसोसिएशन के अधिवक्ता

Ghaziabad News
सांकेतिक फोटो

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कांवड़ यात्रा के चलते बुधवार से आगामी शुक्रवार तक न्यायिक कार्यों से विरत रहने का निर्णय लिया है। मंगलवार को बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक बार भवन में एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसका संचालन बार महासचिव एडवोकेट आलोक चौहान ने किया। बैठक में बताया गया कि श्रावण मास के चलते अधिकतर अधिवक्ता कांवड़ लेने के लिए गए हुए है। Kairana News

वही, प्रशासन ने कांवड़ मार्ग पर आमजन के आवागमन पर पाबंदी लगा रखी है, जिसके चलते अधिवक्ता तथा वादकारी न्यायालय परिसर में नही पहुंच पा रहे है। इससे न्यायिक कार्य सुचारू ढंग से नही हो पा रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि कांवड़ यात्रा के चलते बुधवार को समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्यो से विरत रहेंगे। इस दौरान केवल अति आवश्यक कार्य ही किया जायेगा। इसके अलावा, गुरुवार व शुक्रवार को बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्तागण न्यायिक कार्यों से पूर्ण रूप से विरत रहेंगे। इन दिनों में आवश्यक कार्य भी नही किये जायेंगे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– एक तरफ देश मे बारिश से हाहाकार, दूसरी तरफ अभी भी है इंतजार