अधिवक्ता की पुत्री ने 10वीं में हासिल किए 80.5 फीसदी अंक

Kairana News
Kairana News: अधिवक्ता की पुत्री ने 10वीं में हासिल किए 80.5 फीसदी अंक

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कस्बे के मोहल्ला कलालान निवासी आस मोहम्मद एडवोकेट की पुत्री अदीबा ने 10वीं कक्षा में 80.5 फीसदी अंक प्राप्त करके माता-पिता एवं शिक्षकों का मान बढ़ाया है। Kairana News

कैराना कस्बे के मोहल्ला कलालान निवासी आस मोहम्मद पेशे से अधिवक्ता है। उनकी पुत्री अदीबा नगर के जाकिर मेमोरियल इण्टर कॉलिज में कक्षा दस की छात्रा है। विगत 25 अप्रैल को माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर-प्रदेश द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें अधिवक्ता आस मोहम्मद की पुत्री अदीबा ने 80.5 फीसदी अंक प्राप्त करके विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। अदीबा की सफलता से परिजनों में हर्ष व्याप्त है। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम, माता-पिता एवं शिक्षकों के आशीर्वाद व मार्गदर्शन को दिया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Kalayat: शॉर्ट सर्किट से मकान व दो दुकानों में आग लगने से 60-65 लाख का नुकसान