‘‘पूज्य गुरु जी की रहमत का कमाल’’ एडवोकेट विवेक इन्सां की बेटी बनी आर्मी ऑफिसर

Abohar News

अबोहर, (मेवा सिंह)। अबोहर तहसील और हलका बल्लूआना के गांव ढाबां कोकरियां निवासी एडवोकेट विवेक गुलबधर उर्फ ​​विक्की इंसान की बेटी सिमरन ने सेना अधिकारी बनने के लिए अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली है, जिससे उनके पिता एडवोकेट विवेक इंसान को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है और पूरे ढाबां कोकरिया गांव व क्षेत्र में खुशी की लहर है। Abohar News

इतना ही नहीं एडवोकेट विवेक इन्सां के बेटे दानवीर भी दिल्ली कोर्ट में जज के पद पर कार्यरत हैं। अपनी प्यारी और प्रतिभाशाली बेटी सिमरन के सेना अधिकारी बनने के बाद, उसकी मां मोनिका इन्सां और पिता विवेक गुलबधर ने सिमरन को खुश करने के लिए उसे एक स्टार दिया।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लखविंदर सिंह सिद्धू, पूर्व अध्यक्ष बरिंदर सिंह हेयर, सचिव गौरी शंकर मक्कड़, संयुक्त सचिव दिनेश राजोरा, कैशियर राजिंदर कांटीवाल, एस.पी. सिंह बराड़, सुरीन करवासरा, रवि करवासरा, राज कुमार कोंडल, संदीप बजाज, प्रताप सिंह ट्रेनन, हरप्रीत सिंह, संदीप थथाई, गोगल मिड्डा, सरवन कुमार, देस राज कंबोज, कंवर सेन, मुकेश कुमार लक्की, गुरजिंदर सिंह कालरा, गौतम कपूर, वकील प्रभजोत सिंह कालरा, गौरव मुटनेजा, धीरज छाबड़ा, शाम सुंदर, कपिल देव आदि ने एडवोकेट विवेक इन्सां को बधाई दी।

जानकारी देते हुए एडवोकेट विवेक इन्सां ने बताया कि आर्मी ऑफिसर बनी बेटी सिमरन ने अपनी स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान से पूरी की है। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि उनकी बेटी आर्मी ऑफिसर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की रहमत से ही बनी है, इसीलिए वह सच्चे दिल से अपने मुर्शिद-ए-कामिल का लाख-लाख बार शुक्रिया अदा करते हैं। Abohar News

Nasa News Update: अंतरिक्ष गई सुनीता विलियम्स को लेकर नासा की आई बड़ी अपडेट!