Pilibanga Road Accident: ट्रक की टक्कर से स्कूटी पर बैठे अधिवक्ता की मौत

Panipat News
Panipat Road Accident: पानीपत में बड़ा सड़क हादसा! दो की मौत

पीलीबंगा थाना क्षेत्र के चक 26 एसटीजी में हुआ हादसा

हनुमानगढ़। पीलीबंगा थाना क्षेत्र के चक 26 एसटीजी में रावतसर रोड पर स्थित एक मंदिर के पास ट्रक की टक्कर लगने से स्कूटी पर बैठे अधिवक्ता की मौत हो गई। स्कूटी पर बैठा अधिवक्ता मंदिर में धोक लगाने गए अपने साथी का इन्तजार कर रहा था कि हादसे का शिकार हो गया। इस संबंध में पीलीबंगा पुलिस थाना में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने पीलीबंगा के सरकारी अस्पताल के मोर्चरी कक्ष में रखा मृतक अधिवक्ता का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। Pilibanga Road Accident

पुलिस के अनुसार प्रवीण कुमार (38) पुत्र कृष्णलाल सहू निवासी चक 26 एसटीजी ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह बुधवार शाम करीब 6.30 बजे अपने साथी अधिवक्ता सुरेन्द्र मेहरड़ा के साथ ऑफिस का कार्य कर गांव जाने के लिए रवाना हुआ। वह सुरेन्द्र मेहरड़ा की स्कूटी नम्बर आरजे 31 एसवी 9544 चलाते हुए चक 26 एसटीजी के श्री ओम बन्ना जी के मंदिर के पास पहुंचे। वह श्री ओम बन्ना जी के मंदिर में धोक लगाने लगा। सुरेन्द्र मेहरड़ा स्कूटी पर बैठा उसका इन्तजार कर रहा था।

इतने में रावतसर की तरफ से आए ट्रक का चालक अपने ट्रक को तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए लाया और सुरेन्द्र मेहरड़ा की स्कूटी में टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने से सुरेन्द्र कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके से भगा ले गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार को सौंपी है। Pilibanga Road Accident

State Holidays News: डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर राज्य में 7 दिन की छुट्टी का ऐलान!