कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: अधिवक्ता ने दो सगे भाइयों समेत आधा दर्जन लोगो पर कार से बाइक में टक्कर मारने का विरोध करने पर चाकू व लोहे की रॉड से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। ग्राम इस्सापुर खुरगान निवासी शाहरुख ने कोतवाली पर शिकायती-पत्र दिया है। बताया कि वह अधिवक्ता है और रोजाना की भांति गुरुवार को भी बाइक से कचहरी जा रहा था। जैसे ही वह कस्बे के मुख्य बाजार में पहुंचा, तभी पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। Kairana News
आरोप है कि जब उसने बाइक में टक्कर मारने का विरोध किया तो कार चालक उसके साथ में गाली-गलौच करने लगा।आसपास के लोगो ने मामले में उस वक्त तो बीच-बचाव कर दिया, लेकिन कुछ देर बाद कार चालक ने अपने भाई तथा चार-पांच अन्य युवकों को मौके पर बुला लिया। आरोपियों ने आते ही उसके ऊपर चाकू, लोहे की रॉड व बेल्टों से हमला कर दिया, जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। अधिवक्ता ने आरोपियों पर बेल्ट से गला घोंटने तथा सोने की जंजीर लूटने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:– Telegram: टेलीग्राम के जरिए युवक से ठगी