राज्य में काम धंधा शुरू करने के लिये एडवाइजरी जारी की जाए: योगी

yogi adityanath

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाॅकडाउन-3 के दाैरान राज्य में काम धंधा शुरू करने के लिये एक कार्ययोजना बनाकर एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिये है। योगी ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में लाॅकडाउन व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन-3 के दौरान राज्य में काम धंधाें को संचालित करने के लिये एक कार्ययोजना बनाकर एडवाइजरी जारी की जाय। उन्होंने अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त को लेबर रिफार्म पर कार्ययोजना बनाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि लाभार्थियों के बैंक खाते में भरण-पोषण भत्ते की धनराशि यथाशीघ्र अन्तरित कराई जाए।

उन्होंने कहा कि क्वारंटीन सेन्टर व कम्युनिटी किचन आदि व्यवस्थाओं का सतत निरीक्षण किया जाए। इस कार्य में कोई भी शिथिलता न बरती जाए। प्रत्येक क्वारंटीन सेन्टर में अच्छा व पर्याप्त भोजन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने सप्लाई चेन को इसी प्रकार सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश देते हुए डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था को और प्रभावी बनाए जाने के लिये निर्देश दिये।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।