केरल में मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की सलाह

Fishermen in Kerala

तिरुवनंतपुरम। दक्षिण पूर्व और उससे सटे पूर्व मध्य अरब सागर पर कम दबाव विकसित होने के अनुमान को देखते हुए मछुआरों को 31 मई से चार जून तक मछली पकड़ने के लिए गहरे समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया कि केरल और माहे में 28 और 29 मई को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही एक या दो जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। साथ ही केरल के एर्नाकुलम तथा त्रिशूर जिलों में और लक्षद्वीप के मिनिकोय द्वीप में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ आज एक या दो जगहों पर गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं।

यह भी पढ़े – शाही लीची तैयार, जल्द देगी बाजार में दस्तक

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।