आईपीएल मैच पर दांव लगाते प्रौढ़ गिरफ्तार

Hanumangarh News
आईपीएल मैच पर दांव लगाते प्रौढ़ गिरफ्तार

लाखों का हिसाब-किताब बरामद, छह मोबाइल फोन जब्त

IPL 2025: हनुमानगढ़। पीलीबंगा थाना पुलिस ने रविवार रात्रि को क्रिकेट सट्टा बुक्की चलाकर खाइवाली कर रहे एक प्रौढ़ को गिरफ्तार किया। पुलिस को मौके से लाखों का हिसाब-किताब हाथ लगा। साथ ही छह मोबाइल फोन जब्त किए। पुलिस के अनुसार पीलीबंगा थाना के एसआई मुकेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम रविवार रात्रि को गश्त कर रही थी। Hanumangarh News

गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने प्रहलाद राय डेरेवाल (55) पुत्र मुरलीधर अग्रवाल के वार्ड पांच, मण्डी पीलीबंगा स्थित रिहायशी मकान की प्रथम मंजिल पर बने कमरा में छापा मारा तो मकान मालिक प्रहलाद राय डेरेवाल इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे दिन राजस्थान रॉयल्स व सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चल रहे मैच पर ऑनलाइन बुक्की चलाते मिला। पुलिस ने मौके से प्रहलाद राय डेरेवाल को गिरफ्तार किया। मौके से 5 लाख 3900 रुपए का हिसाब-किताब बरामद हुआ। साथ ही 6 मोबाइल फोन जब्त किए। इस संबंध में बीएनएस, आरपीजीओ व आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। अनुसंधान थाना प्रभारी अशोक बिश्नोई कर रहे हैं। Hanumangarh News