पूरी तरह आॅनलाइन रहेगी प्रकिया, एक साथ दस कॉलेजोें में कर सकेंगे आवेदन
- एक ही पोर्टल पर करना होगा आॅनलाइन आवेदन
- हर कॉलेज में भी उपलब्ध होगी फार्म भरने की सुविधा
गुरुग्राम (SachKahoon News)। प्रदेशभर के कॉलेजों में स्नातक के लिए दाखिले की दौड़ आज से शुरू हो जाएगी। तय योजना के मुताबिक इस बार कॉलजों में केंद्रीयकृत प्रक्रिया के तहत दाखिले होने हैं। इसमें विद्यार्थियों को सभी कॉलेजों में दाखिले के लिए एक ही पोर्टल पर आॅनलाइन आवेदन करना होगा। इस बाबत सभी सरकारी और निजी संस्थानों को पहले ही विस्तृत निर्देश दिए जा चुके हैं।
30 जून तक आवेदन के बाद पांच जुलाई को पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी। योजना के मुताबिक इस बार दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह आॅनलाइन होगी। निदेशालय की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक ही सभी संस्थानों में दाखिला प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आवेदन के लिए छात्रों को शिक्षा निदेशालय के पोर्टल पर जाना होगा। एक ही पोर्टल पर अपने मनपसंद कॉलेजों और कोर्सों का चुनाव कर सकेंगे। आवेदन के लिए ना तो प्रोस्पेक्टस खरीदना होगा ना ही कॉलेज जाना होगा।
आवेदन के दौरान ये दस्तावेज रखें साथ
अभ्यर्थी को फार्म अप्लाई करते समय स्केन फोटोग्राफ, व हस्ताक्षर, 10वीं का प्रमाण पत्र, 12वीं का प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, वेटेज प्रमाण पत्र, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, खाते वाले बैंक का नाम, मोबाइल नंबर होना जरुरी है।
कॉलेजों में भी रहेगी आवेदन करने की व्यवस्था
हालांकि आॅनलाइन दाखिला प्रक्रिया के तहत छात्र कहीं से भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन छात्रों की सहूलियत के लिए तकरीबन सभी कॉलेजों में आवेदन के लिए व्यवस्था की जाएगी। सरकारी और निजी कॉलेजों में इसके लिए बकायदा लैब तैयार की जा चुकी हैं। इसके अलावा छात्रों को नजदीकी साइबर कैफे में तय शुल्क के साथ आवेदन की सुविधा भी मिलेगी। कॉलेजों में छात्रों की मदद के लिए शिक्षक और वरिष्ठ छात्र तैनात रहेंगे।
इन बातों का भी रखें ध्यान
- आवेदन प्रक्रिया में पहला स्टेप दिखाएगा दिशा-निर्देश
- दो साल तक गैप ईयर छात्रों को ही मिलेगा मौका
- टॉप-5 विषयों के आधार पर बनेगी मैरिह सूची
- अतिरिक्त विषय होने पर छह विषयों को किया जाएगा शामिल
- तीन टोल फ्री नंबर सुबह 9 से शाम 6 बजे तक रहेंगे चालू
- वेबसाइट पर दिखाया जाएगा आवेदन का डेमो
एक फार्म के देने होंगे 150 रुपये
छात्र आॅनलाइन फॉर्म के जरिए अधिकतम दस कॉलेजों में आवेदन कर सकेंगे। एक फॉर्म के लिए छात्रों को 150 रुपये देने होंगे। वहीं एक ही कॉलेज में निर्धारित शुल्क के साथ कितने ही कोर्सों के लिए आवेदन किया जा सकता है। छात्राओं और अनुसूचित जाति के आवेदकों के लिए फॉर्म निशुल्क रहेगा।
छात्रों को एसएमएस से मिलेगी मैरिट की सूचना
मेरिट सूची जारी होने पर योग्य आवेदकों को इसकी सूचना आवेदन फॉर्म में दिए गए मोबाइल नंबरों पर भेजी जाएगी। इसके अलावा कॉलेजों को भी मेरिट सूची वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। वहीं कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर भी मेरिट सूची लगानी होगी। इस बारे में कॉलेजों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं।
दाखिले के समय देने होंगे दस्तावेज
मेरिट सूची में नाम आने के बाद छात्रों को आवेदन पत्र सहित तमाम दस्तावेजों की प्रति संबंधित कॉलेजों में लेकर जाना होगा। कॉलेज में दाखिले के लिए बनाई गई कमेटी छात्रों के अकादमिक, आरक्षण, वेटेज, योग्यता से संबंधित दस्तावेजों की जांच करेगी। इसके बाद जारी सूची के मुताबिक ही आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।