शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल में शुरू हुई दाखिला प्रक्रिया

Shah-Satnam-Ji-Boys-School

 हर रोज सुबह साढे 9 से साढ़े 12 बजे तक चलेगी दाखिला प्रक्रिया

(Shah Satnam Ji Boys School)

सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल में सत्र 2021-22 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। रविवार को पहले दिन कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए एलकेजी से नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा में दाखिले दिलवाने के लिए दर्जनों अभिभावक अपने बच्चों के साथ स्कूल में पहुंचे और दाखिला प्रक्रिया को पूरा किया। विद्यालय प्रांगण में अभिभावकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग कक्षाओं के लिए अलग-अलग डेस्क लगाए गए थे, जहां अभिभावकों को स्कूल फीस, पाठ्यक्रम, स्कूल में फैसिलिटी के बारे में जानकारी दी गई। कोरोना काल के दौरान से बंद पड़े स्कूल में अभिभावकों के साथ बच्चों के आने की अलग ही खुशी देखने को मिल रही थी और अध्यापक भी स्कूल में बच्चों का शोर-शराबा सुनकर अलग ही एंजॉय कर रहे थे।

शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के प्रधानाचार्य आरके धवन इन्सां ने बताया कि रविवार से विद्यालय में सत्र 2021-22 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। अब हर रोज विद्यालय में सुबह साढे 9 से साढ़े 12 बजे तक दाखिला प्रक्रिया चलेगी। उन्होंने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए उनके विद्यालय में विद्यार्थियों को दुनियावी शिक्षा के साथ-साथ एक अच्छा नागरिक कैसे बनता है, उसकी शिक्षा भी विद्यार्थियों को बाखूबी दी जाती है। इसके अलावा विद्यालय के बच्चों की खेलों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व परीक्षा परिणाम में पूरे देश में अलग पहचान है। प्रधानाचार्य ने कहा कि कोई भी अभिभावक 238503 व 238550 पर दाखिले संबंधी जानकारी ले सकता है

एनआईएस क्वालीफाइड कोच सिखाते हैं खिलाड़ियों को गुर

विद्यालय में उपलबध सुविधाओं की जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य आर.के. धवन इन्सां ने बताया कि स्कूल में सभी कक्षाओं में स्मार्ट क्लास रूप की सुविधा है। साथ में गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, ज्योग्राफी, जनरल साइंस लैब, हाई तकनीक कम्प्यूटर लैब की सुविधा है। छोटी कक्षाओं के बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने के लिए प्ले मैथ्ड का प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा विद्यालय में उच्च शिक्षित स्टॉफ है तथा जिन्हें समय-समय पर विषय विशेषज्ञों से सेमिनार व कार्यशाला के माध्यम से अपडेट रखा जाता है। प्रधानाचार्य ने बताया कि उनके स्कूल में सभी खेलों के इंटरनेशनल लेवल के खेल मैदान है। जहां अलग-अलग एनआईएस क्वालीफाइड कोच खिलाड़ियों को खेलों की बारिकिया सिखाते है।

खेल गाँव में ट्रायल 14 को

प्रधानाचार्य आरके धवन इन्सां ने बताया कि 14 फरवरी रविवार को एमएसजी भारतीय खेल गाँव में स्पोर्ट्स ट्रायल होंगे। जिनमें जिमनास्टिक, एथलैटिक्स, हॉकी, जूडो, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट,हैंडबॉल, ताईक्वांडों, तैराकी, लॉनटेनिस व गन शूटिंग खेल में लड़कों के ट्रायल होंगे। जबकि योगा, नेटबॉल, थ्रोबॉल,तीरदांजी, बॉस्केटबॉल व रोलर हॉकी स्केटिंग में लड़कियों के ट्रायल लिए जाएंगे। ट्रायल देने के इच्छुक खिलाड़ी 99961-32187, 98962-21305 पर संपर्क कर सकते है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।