- संस्थानों में कोर्स वाइज लिस्ट नोटिस बोर्ड पर चस्पा
- पहली लिस्ट वाले विद्यार्थियों की तक जमा होगी फीस
सरसा। (सच कहूँ/सुनील वर्मा) जिले की राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने कट आफ लिस्ट जारी कर दी है। इसकी सभी आईटीआई संस्थानों में कोर्स वाइज कट आफ लिस्ट नोटिस बोर्ड पर लगा दी है। पिछले साल के अपेक्षा इस बार आईटीआई में विद्यार्थियों का रूझान ज्यादा नजर आ रहा है। अब विद्यार्थियों को सीधा कागजात लेकर संस्थान में आना होगा। दाखिले के इच्छुक विद्यार्थियों के पास निजी ई-मेल, आइडी, निजी मोबाइल नंबर, आधार कार्ड व परिवार पहचान पत्र होना जरूरी है।
आगे ये रहेगा शेड्यूल
आईटीआई में प्रथम कट आफ लिस्ट में दाखिला मिलने वाले विद्यार्थियों को 24 अगस्त से 27 अगस्त तक फीस जमा करवानी होगी। 29 अगस्त को रिक्त सीटों की अलाटमेंट होगी। 29 अगस्त से 31 अगस्त तक पोर्टल खोला जाएगा। 2 सितंबर को दूसरी कट आफ लिस्ट जारी होगी। 2 सितंबर से 3 सितंबर तक वेरिफिकेशन होगी। 2 सितंबर से 5 सितंबर तक दाखिला मिलने वाले विद्यार्थियों को फीस जमा करवानी होगी। 7 सितंबर को रिक्त सीटों के लिए अलाटमेंट होगी। 7 सितंबर से 9 सितंबर पोर्टल खोला जाएगा। 13 सितंबर को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी। इस लिस्ट में दाखिला मिलने वाले विद्यार्थियों को 13 सितंबर से 17 सितंबर तक फीस जमा करवानी होगी। 19 सितंबर को रिक्त सीटें अलाटमेंट होगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।