कोई भी प्राइवेट, सरकारी संस्थान अपनी मर्जी से नहीं दे सकेगा एडमिशन
चंडीगढ़ (ब्यूरो)। हरियाणा सरकार ने साफ किया है कि प्रदेश की सभी डीम्ड एवं प्राइवेट यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले व सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त एवं प्राइवेट इंस्टीच्यूट में एमबीबीएस/बीडीएस कोर्सिज़ में दाखिले के लिए एडमिशन ‘नीट-यूजी 2017’ की मैरिट के आधार पर संयुक्त आॅनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा। सरकार ने कहा है कि किसी भी प्राइवेट मैडिकल एवं डैंटल इंस्टीट्यूट,बेशक डिम्ड एवं प्राइवेट यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आते हों, अपने स्तर पर दाखिले किए जाने पर वैध नहीं माने जाएंगे।
चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, हरियाणा के निदेशालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि दाखिलों के लिए पं. बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी आॅफ हैल्थ साइंस, रोहतक के कैंपस में संयुक्त आॅनलाइन काऊंसलिंग की जाएगी और हरियाणा सरकार के आरक्षण के प्रावधानों के अनुसार ही इन संस्थानों में सीटें आरक्षित होंगी।
उन्होंने बताया कि पं. बीडी शर्मा पीजीआईएमएस रोहतक में एमबीबीएस की 200 सीटें, बीपीएस गवर्नमैंट मैडिकल कॉलेज फॉर वूमैन, खानपुर कलां (सोनीपत) में 100 सीटें, एसएचकेएम गवर्नमैंट मैडिकल कालेज, नल्हड़ (मेवात) में 100 सीटें, कल्पना चावला मैडिकल कॉलेज, करनाल में 100 सीटें, सरकारी सहायता प्राप्त महाराजा अग्रसेन मैडिकल कॉलेज, अग्रोहा(हिसार) में 100 सीटें, भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत चल रहा ईएसआईसी मैडिकल कॉलेज, फरीदाबाद में एमबीबीएस की 100 सीटें भरी जाएंगी।
इसी प्रकार प्राइवेट इंस्टीट्यूट ,एसजीटी मैडिकल कॉलेज,होस्पीटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट में 150 सीटें तथा आदेश मैडिकल कॉलेज एंड होस्पीटल, गांव मोहरी (कुरूक्षेत्र) में भी एमबीबीएस की 150 सीटें काऊंसलिंग के माध्यम से भरी जाएंगी। प्रदेशभर में डैंटल इंस्टीट्यूटस में लगभग बीडीएस 860 सीटें भी इसी प्रकार आॅनलाइन कांऊसलिंग के माध्यम से भरी जाएंगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।