एमकॉम व एमबीए में दाखिले के लिए 4 को होगी प्रवेश परीक्षा

Gurugram Universitys first merit list released

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। गुरुग्राम विश्वविद्यालय गुरुग्राम में नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 के तहत एम.कॉम (2 साल) और एमबीए (2 साल) में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम लिया जाएगा। गुरुग्राम विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि एम कॉम (2 साल) और एमबीए (2 साल) में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस एग्जाम देना होगा, प्रवेश परीक्षा के लिए तारीख भी तय कर ली गई है। चार सितम्बर को यह प्रवेश परीक्षा होगी। नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 के तहत एम.कॉम 50 सीट और एमबीए की 60 सीटों में दाखिले के लिए रविवार 4 सितम्बर को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, एंट्रेंस एग्जाम 100 अंकों का होगा। कुल 100 प्रश्न होंगे।

प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होंगे। उन्होंने बताया कि दो पालियों में परीक्षा होगी। एमबीए पाठ्यक्रम में दाखिले लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का समय 11:30 से 1:30 बजे और एम.कॉम पाठ्यक्रम के लिए 3:00 से 5:00 होगा। एग्जाम दो घंटे के लिए होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।