नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन जुलाई के पहले हफ्ते में शुरू हो सकता है। यह बात बुधवार को कार्यवाहक वीसी पी.सी. जोशी ने कही। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी की 70 हजार सीटों पर दाखिला मेरिट के आधार पर किया जाएगा। सीबीएसई सहित विभिन्न बोर्डों से संबंधित परीक्षा परिणामों के घोषित होने के बाद छात्र-छात्राओं की मेरिट बनाई जाएगी। इसी के आधार पर कक्षाओं में दाखिले होंगे।
कार्यवाहक वीसी ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय भारत सरकार द्वारा 12वीं की परीक्षा न कराने के फैसले का समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि अगर सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन इंटरेंस टेस्ट होते हैं तो हम भी उसी के अनुसार चलेंगे। हालांकि ऐसे आसार अभी नहीं दिख रहे हैं। गौरतलब है कि कोरोना महामारी को देखते हुए सीबीएसई और आईसीएसई ने 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है।