प्रशासनिक न्यायाधीश ने किया सीसीटीवी कंट्रोल रूम का शुभारंभ

Kairana News
Kairana News: प्रशासनिक न्यायाधीश ने किया सीसीटीवी कंट्रोल रूम का शुभारंभ

इलाहाबाद उच्च न्यायालय से न्यायालयों के निरीक्षण पर पहुंचे थे जनपद शामली के प्रशासनिक न्यायाधीश अरुण कुमार देशवाल | Kairana News

  • बार भवन में अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित करके न्यायमूर्ति का पुष्प-मालाओं से किया स्वागत

कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। Kairana News: इलाहाबाद उच्च न्यायालय से पहुंचे जनपद शामली के प्रशासनिक न्यायाधीश अरुण कुमार देशवाल ने कोर्ट परिसर में नवनिर्मित सीसीटीवी कंट्रोल रूम का रिबन काटकर शुभारंभ किया। वह कैराना में न्यायालयों के निरीक्षण पर पहुंचे थे। वहीं, बार भवन में अधिवक्ताओं ने स्वागत समारोह आयोजित करके प्रशासनिक न्यायाधीश का पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया। Kairana News

शनिवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति तथा जनपद शामली के प्रशासनिक न्यायाधीश अरुण कुमार देशवाल कैराना पहुंचे। जहां पर सर्वप्रथम उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पश्चात, उन्होंने जनपद न्यायालय के निकट स्थित नवनिर्मित सीसीटीवी कंट्रोल रूम का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने जनपद न्यायालय परिसर में स्थित सभी न्यायालयों का गहन निरीक्षण भी किया। बताया गया है कि न्यायालय परिसर को कुल 14 सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है, जिनका कंट्रोल रूम डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के निकट स्थापित किया गया है। प्रशासनिक न्यायाधीश ने जिला एवं सत्र न्यायालय में वर्चुअल सुनवाई की प्रक्रिया को भी देखा। उन्होंने ट्रायल रूम के सामने सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। Kairana News

प्रशासनिक न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में पौधा रोपित भी किया। वहीं, अधिवक्ताओं द्वारा बार भवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष ब्रहम सिंह एडवोकेट व महासचिव नसीम अहमद एडवोकेट समेत समस्त अधिवक्ताओं ने प्रशासनिक न्यायाधीश का पुष्प मालाएं पहनाकर तथा बुके भेंट करके भव्य अभिनंदन किया। प्रशासनिक न्यायाधीश ने अपने संबोधन में कहा कि वह अधिवक्ताओं से जुड़ी समस्याओं को लेकर काफी गम्भीर है। उन्होंने उच्च स्तर पर संवाद स्थापित करके अधिवक्ताओं की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान विभिन्न न्यायालयों में तैनात न्यायिक अधिकारी, डीएम शामली अरविंद चौहान, एसपी रामसेवक गौतम तथा अधिवक्तागण मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– 52 फ़ीट गहरे कुंए में मिट्टी के नीचे दबा मजदूर