अंबाला छावनी बस स्टैंड रिपेयर के लिए मिली 92.37 लाख रुपए की प्रशासनिक मंजूरी

Ambala News
Ambala News: बस स्टैंड का निरीक्षण व बस में सफर करते परिवहन मंत्री।

अम्बाला छावनी बस स्टैंड के ढांचागत में होगा सुधार, यात्रियों को मिलेगा लाभ: विज

  • परिवहन मंत्री विज के प्रयासों से ही वर्ष 1999 में नया बना था अम्बाला छावनी बस स्टैंड

चंडीगढ़/अम्बाला (सच कहूँ/कंवरपाल)। हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने परिवहन विभाग संभालते ही अम्बाला छावनी बस स्टैंड के ढांचागत में सुधार लाने की कवायद प्रारंभ कर दी है। परिवहन मंत्री के प्रयासों से अम्बाला छावनी बस स्टैंड की स्पेशल रिपेयर के लिए सरकार ने 92.37 लाख रुपए की प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है। इस संबंध में विज ने बताया कि सरकार ने 92.37 लाख रुपए की प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है और बहुत जल्द अम्बाला छावनी बस स्टैंड की रिपेयर के लिए कार्य प्रारंभ किया जाएगा। Ambala News

उन्होंने बताया कि बस स्टैंड के ढांचागत को पहले से भी अधिक बेहतर बनाया जाएगा ताकि यहां आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि अंबाला छावनी बस स्टैंड जीटी रोड पर सबसे महत्वपूर्ण बस स्टैंड है और रोजाना यहां से हजारों यात्री अलग-अलग राज्यों में आने-जाने के लिए बसों से उतरते व चढ़ते हैं। कुछ दिन पहले परिवहन मंत्री अम्बाला छावनी बस स्टैंड से दिल्ली तक बस में सफर किया था और इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बातचीत करते हुए समस्याओं को भी जाना था। इस दौरान मार्ग में विज ने करनाल व पानीपत बस स्टैंड पर भी निरीक्षण किया था।

मंत्री बनते ही अम्बाला छावनी बस स्टैंड पर किया था औचक निरीक्षण

गत दिनों परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के कुछ घंटे के भीतर ही परिवहन मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी बस स्टैंड पर व्यवस्थाओं को जानने के लिए औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कई खामियां उन्हें मिली थी और उन्होंने मौके पर ही बस स्टैंड इंचार्ज (एसएस) को निलंबित करने के निर्देश दिए थे। हालांकि परिवहन मंत्री अनिल विज के निरीक्षण के चौबीस घंटे के भीतर ही परिवहन विभाग ने बताई गई विभिन्न खामियों को ठीक किया था ताकि यात्रियों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।

विज के प्रयासों से ही 1999 में बना था बस स्टैंड | Ambala News

गौरतलब है कि परिवहन मंत्री अनिल विज के प्रयासों से ही वर्ष 1999 में अम्बाला छावनी बस स्टैंड को नया रूप दिया गया था। पहले यहां छोटा बस स्टैंड था, मगर अनिल विज के प्रयासों से नया बस स्टैंड बना जोकि जीटी रोड सबसे बड़ा बस स्टैंड बनाया गया था। Ambala News

यह भी पढ़ें:– वीरेन्द्र सचदेवा की तबीयत बिगड़ी, राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here