बाढ़ बचाव कार्य कर पिहोवा को डूबने से बचाए प्रशासन: हरमनदीप विर्क

Pehowa
Pehowa बाढ़ बचाव कार्य कर पिहोवा को डूबने से बचाए प्रशासन: हरमनदीप विर्क

पिहोवा। कांग्रेस नेता हरमनदीप सिंह विर्क ने प्रशासन द्वारा बरसाती मौसम से पहले की जा रही नालों की सफाई के ढंग पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि नालों की सफाई के बार मात्र औपचारिकता ही पूरी की जा रही है। क्योंकि सरकार व संबंधित विभाग की मंशा नदियों , नालों की सफाई करवाना नहीं अपितु इस कार्य के नाम पर भारी भरकम सरकारी रकम को इस कार्य पर खर्च किया जाना दिखाना है। उन्होंने कहा कि प्रशासन गत वर्ष बाढ़ से हुई तबाही को भूल चुका है इस लिए नदियों , नालों की सफाई की और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा। बरसात के सीजन में हल्के को डूबने से बचाने के लिए प्रशासन भी ठोस कदम नहीं उठाए गए। हरमनदीप ने कहा कि बारिश के मौसम की शुरुआत होने से पहले नगरपालिका प्रशासन ने बाढ़ बचाव के नाम पर नालों की सफाई कर मात्र खानापूर्ति ही की है।नगरपालिका ने नालों की सफाई के नाम पर मात्र दिखावा किया है।

पिछले वर्ष बरसात के दिनों में पिहोवा नगरी पानी – पानी हो गई थी क्यूकी समय रहते नालों की सफाई नहीं की गई थी जिसका खामियाजा पिहोवा निवासियों को भुगतना पड़ा था।पिहोवा शहर के कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए थे।हरमनदीप ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि बरसात का मौसम आने वाला है प्रशासन को समय रहते सही ढंग से नदियों, नालों व सीवरेज की सफाई करवानी चाहिए व बाढ़ रोकथाम के सभी कार्य समय रहते पूरे करने चाहिए , जिससे आने वाले बरसात के समय में लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। हरमनदीप ने साथ यह भी कहा कि शहर के पास से गुजरने वाली सरस्वती ड्रेन पुल के नवनिर्माण का कार्य पिछले लंबे समय कछुआ चाल से चल रहा है व ड्रेन के अस्थाई पुल से बरसात के पानी निकालने का कोई भी इंतजाम नहीं किया गया। गत वर्ष ड्रेन में आया बरसात का पानी ड्रेन में आने की कारण अस्थाई पुल को अपने साथ बहा कर ले गया था। जिससे पुल से निकलने वाले राहगीरों को मुश्किल का सामना करना पड़ा था व ड्रेन पार दुकानदारों को परेशानी का सामना उठाना पड़ा था। सरकार को चाहिए कि ड्रेन पर बन रहे पुल के निर्माण कार्य को बरसात के मौसम से पहले पूरा करवाए। हरमनदीप ने कहा कि पिहोवा हल्के में बाढ़ रोकथाम पर हरियाणा की भाजपा सरकार का कोई ध्यान नहीं है। हरमन ने कहा कि पिहोवा हल्के के लोग भाजपा राज में अपने आपको लावारिस महसूस कर रहे हैं।