व्यापारियों के लिए भयमुक्त माहौल तैयार करे प्रशासन: रविंद्र चौहान 

Ghaziabad News
Ghaziabad News: व्यापारियों के लिए भयमुक्त माहौल तैयार करे प्रशासन: रविंद्र चौहान 

अखिल भारतीय औद्योगिक एवं व्यापार महासभा ने धूमधाम से पहला स्थापना दिवस मनाया | Ghaziabad News

  •  व्यापारी देश की रीड है, उसे मजबूती प्रदान करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी:इंद्रजीत सिंह (टीटू)
  • व्यापारियों के अंदर जो डर है, वो खत्म होना चाहिए:अभिषेक गर्ग
  • संगठन ने की पुलिस  और प्रशासन से सहयोग की अपील

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली से सटे शहर गाजियाबाद में व्यापारिक संगठन अखिल भारतीय औद्योगिक एवं व्यापार महासभा ने शनिवार को सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में पहला स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। जिसमें दीप प्रज्वलन के लिए जॉइंट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि नमन जैन अध्यक्ष सिल्वर लाइन स्कूल, विशिष्ट अतिथि एसीपी पुलिस रितेश त्रिपाठी, सुंदरदीप के अध्यक्ष अखिल अग्रवाल  ने संयुक्त रूप से  किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थापक, अध्यक्ष रविंद्र चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि पुलिस और जिला प्रशासन व्यापारियों के लिए भयमुक्त वातावरण तैयार करने का काम करें। राष्ट्रिय प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह टीटू ने कहा कि व्यापारी देश की रीड है उसे मजबूती प्रदान करने से देश की आर्थिक स्थिति मजबूती होगी। Ghaziabad News

अधिकारियों को व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के लिए समय  देना चाहिए। और तत्काल निस्तारण कराया जाना चाहिए। संरक्षक अभिषेक गर्ग ने प्रशासन  से अपील करते हुए कहा कि व्यापारियों के अंदर जो डर है, वो खत्म होना चाहिए, व्यापारी और प्रशासन आपसी सामंजस्य बनाकर एक दूसरे का सहयोग करें। समय- समय पर शिविर का आयोजन कर व्यापारियों के साथ मित्रतापूर्ण व्यवहार करते हुए उनके मन में बैठे भय को समाप्त किया जाए। इसी दौरान मुख्य अतिथि जॉइंट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह और एससपी  रितेश त्रिपाठी ने सभी व्यापारियों को पूर्ण  सहयोग करने आश्वासन दिया। और स्थापना दिवस के बाद संगठन के संस्थापक रविंद्र चौहान का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया।

स्थापना दिवस कार्यक्रम में यह व्यापारी और गणमान्य लोग रहे मौजूद

मुख्य रूप से संरक्षक चौधरी तेजपाल सिंह,राष्ट्रीय  प्रवक्ता इंद्रजीत सिंह (टीटू),संरक्षक अभिषेक गर्ग,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद चौधरी, शुभम गुप्ता, निशांत गर्ग, विकास चौधरी, विजय कौशिक, बीके शर्मा (हनुमान), अनिल चौधरी, विवेक तोमर, संदीप मोदी, दिनेश शर्मा, चिंटू, सुभाष गुप्ता, पंडित शिवकुमार शर्मा, रणवीर प्रधान, वीरपाल सिंह, सोनवीर चौधरी, संदीप चौधरी, नरेंद्र कुमार( नंदी), अभिषेक गुप्ता, सौरभ गुप्ता, आनंद गुप्ता, अंकित गुप्ता, अमित गुप्ता, आलोक गुप्ता, अंकुर गोयल, रितेश गुप्ता, अर्पित गुप्ता, भव गुप्ता, ध्रुव गुप्ता, अचल गुप्ता, संजीव कुमार, यश आदि व्यापारी मौजूद रहे। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– राजपुरा में इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के बाद अब पटियाला को मिली एसआईडीबीआई ब्रांच