मण्डावर व नंगलाराई खनन प्वाइंट्स पर प्रशासन की छापेमारी

Kairana News
Kairana News: मण्डावर व नंगलाराई खनन प्वाइंट्स पर प्रशासन की छापेमारी

ओटीपी जेनरेट किये बगैर रेत खनन किये जाने की शिकायत पर पहुंचे एसडीएम व जिला खनन अधिकारी | Kairana News

  • प्रशासन की छापेमार कार्यवाही से खनन संचालकों में मचा हड़कंप, जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच को पहुंचे दोनों अफसर

कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। Kairana News: यमुना खादर क्षेत्र के मण्डावर व नंगलाराई रेत खनन पॉइंट्स पर प्रशासन ने छापेमार कार्यवाही की है। ओटीपी जेनरेट किये बगैर रेत खनन किये जाने की शिकायत पर एसडीएम व डिस्ट्रिक्ट माइनिंग ऑफिसर ने दोनों पॉइंट्स पर पहुंचकर मामले की जांच की। प्रशासन की छापेमारी से खनन संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। Kairana News

बुधवार को एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव व जिला खनन अधिकारी आशीष त्रिवेदी यमुना खादर क्षेत्र के मण्डावर रेत खनन प्वाइंट पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने खनन कार्य का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान रेत खनन किये जाने हेतु शासन स्तर से जारी होने वाले ओटीपी की भी जांच की गई। एसडीएम ने मौके पर मौजूद रेत के डंपर का वजन कराते हुए रवन्ना कटवाकर चेक किया। इसके बाद, एसडीएम व जिला खनन अधिकारी नंगलाराई रेत खनन प्वाइंट पर पहुंचे। उन्होंने यहां पर भी ठेकेदार द्वारा किये जा रहे रेत खनन कार्य व ओटीपी आदि की बारीकी से जांच की।

जांच-पड़ताल के पश्चात दोनों अधिकारी मौके से रवाना हो गए। प्रशासन की छापेमार कार्यवाही से खनन संचालकों में हड़कंप मचा नजर आया। वहीं, एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव ने बताया कि उन्हें मण्डावर व नंगलाराई खनन प्वाइंट्स पर ओटीपी जेनरेट किये बगैर तथा आधारभूत चीजों को दरकिनार करके रेत खनन किये जाने की सूचना मिली थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर डिस्ट्रिक्ट माइनिंग ऑफिसर के साथ में दोनों खनन पॉइंट्स पर पहुंचकर शिकायतों की जांच-पड़ताल की गई है। जांच के दौरान सबकुछ ठीक मिला है।

एक अक्टूबर से पुनः शुरू हुआ रेत खनन कार्य | Kairana News

शासन की खनन नीति के अनुसार बरसात के मौसम में खनन करने की अनुमति नही होती, जिसके चलते जुलाई, अगस्त व सितंबर में प्रदेशभर में खनन कार्य पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहता है। वर्षा ऋतु की समाप्ति के पश्चात एक अक्टूबर से प्रदेशभर में खनन कार्य फिर से शुरू हो गया है। यमुना खादर क्षेत्र में भी शासन स्तर से रेत खनन हेतु मण्डावर व नंगलाराई में पांच-पांच वर्ष के लिए पट्टे आवंटित किए गए है। इस बार मण्डावर खनन प्वाइंट के संचालन का कार्य नए ठेकेदार ने संभाला है, जबकि नंगलाराई के ठेकेदार पहले वाले ही है।

माइनिंग ऑफिसर ने रेत से भरे दो डंपरों का किया चालान

बुधवार को एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव व जिला खनन अधिकारी आशीष त्रिवेदी ने खादर क्षेत्र के मण्डावर व नंगलाराई रेत खनन प्वाइंट्स पर छापेमार कार्यवाही की। इस दौरान जिला खनन अधिकारी ने कस्बे के पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग-709 एड़ी पर स्थित खुरगान अंडरपास के निकट रेत से भरे दो डंपरों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की। एसडीएम ने बताया कि रेत खनन कार्य में लगे दोनों डंपरों के विरुद्ध नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की गई है। Kairana News

‘काल’ बनकर सड़कों पर दौड़ रहे रेत के डंपर, जिम्मेदार खामोश

रेत खनन के कार्य में लगे डंपर सड़कों पर राहगीरों का ‘काल’ बनकर दौड़ रहे है। रेत के ओवरलोड डंपर कई बार बड़े हादसों का कारण बनते रहे है, परन्तु जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए है। ओवरलोडिंग के अलावा रेत के ज्यादातर डंपरों पर नंबर प्लेट्स भी नही है, जिससे हादसों के बाद यह आसानी से निकल जाते है। स्थानीय समाचार-पत्रों में प्रकाशित होने वाली खबरें परिवहन विभाग का ध्यान इस ओर आकर्षित करती है, परन्तु हुक्मरानों के कानों पर जूं तक नही रेंगती।

परिवहन विभाग की सरपरस्ती में कायदे-कानूनों की धज्जियां उड़ाकर सड़कों पर रेत के डंपरों के रूप में दौड़ते ये ‘यमदूत’ अपने गंतव्यों पर पहुंचने वाले लोगो के लिए परेशानी का सबब बने हुए है। इन सबके बावजूद प्रशासन के नुमाइंदे खामोशी धारण किये हुए है। वहीं, एसडीएम कैराना का कहना है कि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को मामले से अवगत कराकर नियम विरुद्ध सड़कों पर दौड़ रहे डंपरों के खिलाफ कार्यवाही कराई जाएगी। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Fire: मुंबई में बहुमंजिला इमारत में लगी आग, तीन मरे