Farmers Delhi March: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर प्रशासन अलर्ट! बॉर्डर पर चेकिंग, लगा लंबा जाम!

Farmers Delhi March

Farmers Delhi Protests: नोएडा, (एजेंसी)। किसानों द्वारा दिल्ली कूच की घोषणा के बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर है। किसानों के आंदोलन और दिल्ली कूच के मद्देनजर दिल्ली-नोएडा के सभी बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा हुआ है। यही कारण है कि बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल चेकिंग अभियान के जरिए किसानों को दिल्ली कूच से रोकने का प्रयास कर रहा है। इस चेकिंग अभियान से आम जनता त्रस्त है, बॉर्डर पर भारी जाम लग चुका है, कई किलोमीटर तक गाड़ियां चींटी की चाल से रेंगती नजर आ रही हैं। Farmers Delhi March

पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार 2 दिसंबर को किसानों के दिल्ली कूच को लेकर दिल्ली/बार्डर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान किया जा रहा है, जिसमें यातायात धीमी गति से संचालित हो रहा था, कभी तो सभी रेड लाइट को निरन्तर ग्रीन कर दिया जाता है तो कभी यातायात सामान्य गति से संचालित रहता है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस यातायात को सुचारू रूप से संचालित करा रही है।

पुलिस अपने इस बयान के जरिए यह बताने की कोशिश कर रही है कि जाम को खुलवा दिया गया है। लेकिन सड़कों पर उतरे वाहन चालकों को मिनटों का सफर घंटे में तय करना पड़ रहा है। यह स्थिति तब बनी हुई है जब अभी तक किसानों ने अपने मीटिंग प्वाइंट तक पहुंचना शुरू भी नहीं किया है। हालांकि यातायात विभाग के मुताबिक डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया गया है और जरूरत के हिसाब से उसे लागू किया जाएगा। Farmers Delhi March

Farmer News: दिल्ली पैदल जाने के लिए किसानों की तैयारियां मुकम्मल, दि नभर चलेंगे पैदल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here