कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: तहसील प्रशासन ने गांव मण्डावर में ग्राम सभा की करीब आठ बीघा भूमि को कब्जामुक्त कराया है। भू-माफिया ने उक्त भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करके धान व ईंख की फसल बो रखी थी। प्रशासन ने भूमि पर बोई गई फसल को ट्रैक्टर चलवाकर खुर्द-बुर्द करा दिया है। प्रशासन की कार्यवाही से भू-माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।बुधवार को राजस्व विभाग की टीम तहसीलदार अर्जुन चौहान के नेतृत्व में क्षेत्र के गांव मण्डावर में पहुंची। जहां पर टीम ने खसरा संख्या-235 में स्थित ग्राम सभा की भूमि को कब्जामुक्त कराने की कार्यवाही शुरू की। Kairana News
भू-माफिया ने ग्राम समाज की करीब आठ बीघा भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करके धान व ईंख आदि की फसल बो रखी थी, जिसे राजस्व टीम ने ट्रैक्टर से जुतवाकर खुर्द-बुर्द करा दिया। प्रशासन ने पूर्व में कई बार भू-माफिया को नोटिस देकर भूमि से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए थे, परन्तु वह प्रशासन के नोटिस को दरकिनार करके भूमि पर कब्जा जमाए रहा। वहीं, तहसीलदार ने बताया कि गांव मण्डावर में ग्राम सभा की करीब आठ बीघा भूमि को कब्जामुक्त कराया गया है। भूमि पर गांव के ही इकबाल नामक व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर रखा था। भूमि पर बोई गई फसल को ट्रैक्टर से जुतवाकर नष्ट करा दिया गया है। साथ ही, पुनः कब्जा मिलने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। कब्जामुक्त कराई गई भूमि को ग्राम प्रधान के सुपुर्द किया गया है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– सिलेंडर में लगी आग से झुलसी महिला चाय विक्रेता