वाटर वर्क्स के पानी में जहरीली वस्तु डालने के मामले में हरकत में आया प्रशासन
- डीसी बोलीं- ऐसी हरकत करने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई
- अबोहर के गांव कुंडल से सामने आई घटना | Abohar News
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। अबोहर के गांव कुंडल के वाटर वर्क्स के पानी में किसी शरारती तत्व द्वारा जहरीली वस्तु डालने की सूचना मिलने पर जल सप्लाई एवं सेनीटेशन विभाग की टीम हरकत में आई है। विभागीय टीम द्वारा गांव के वाटर वर्कस को खाली करवाकर ग्रामीणों को घरों में स्टोर किया पानी इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक किया है। जानकारी के अनुसार गांव कुंडल के पंचायत मैंबर हरबंस सिंह, चरणजीत तथा ग्रामीण रेखा रानी व गुड्डी देवी ने बताया कि शनिवार दोपहर जैसे ही वाटर वर्क्स की ओर से पानी छोड़ा गया तो उसका रंग सफेद था और उसमें कीटनाशक दवा की स्मैल आ रही थी। Abohar News
ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत करने पर उन्होंने तुरंत गांव मेंं मुनियादी करवाई कि किसी शरारती तत्व ने पानी में स्प्रे मिलाई है, इसलिए लोग अपने घरों में इस पानी का भंडारण न करें और जिन लोगों ने टैंकियों में पानी स्टोर किया है, उसे खाली कर दें। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में हजारों की आबादी के लिए तीन से चार पाईपों के माध्यम से पानी छोड़ा जता है, लेकिन एक पाईप के माध्यम से किसी ने कीटनाशक दवा मिला दी, जिससे करीब 100 घरों और गांव के कन्या स्कूल में यह पानी छोड़ा गया, लेकिन समय रहते इसका पता चल गया।
उन्होंने कहा कि सकूल में भी छुट्टियां होने के चलते किसी प्रकार की घटना पेश आने से बच गई। अगर यह पानी रात को छोड़ा जाता तो और अधिक परेशानी हो सकती थी। उन्होंने लिखित रुप से एक शिकायत सदर थाना पुलिस को देते हुए इस प्रकार की हरकत करने वाले पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। Abohar News
विभागीय व स्वास्थ्य टीम गांव में तैनात, जांच के बाद ही इस्तेमाल करने दिया जाएगा पानी: डीसी | Abohar News
डिप्टी कमिश्नर डॉ. सेनु दुग्गल ने कहा कि इस संबंध में विभाग की टीम को घर-घर भेजा गया है। वहीं, गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात कर दी गई है। उन्होंने कहा कि ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग अब वाटर वर्क्स टैंकों और जलापूर्ति पाइपों को सुपर क्लोरीनेशन से साफ कर रहा है। इसके बाद पानी के सैंपलों की जांच की जाएगी और उसके बाद ही लोगों को पानी का उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग को इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें:– अमृतसर, मोगा और फगवाड़ा के रेलवे स्टेशन होंगे अपग्रेड: सांसद