मतगणना की तैयारी में जुटा प्रशासन, सेंटर की बढ़ी निगरानी

Fazilka News
Fazilka News : मतगणना की तैयारी में जुटा प्रशासन, सेंटर की बढ़ी निगरानी

फाजिल्का (सच कहूँ न्यूज)। Fazilka News: देशभर में लोकसभा चुनाव का मतदान संपन्न हो चुका है। अब 4 जून को मतगणना होनी है। सकुशल मतगणना संपन्न कराने के लिए फाजिल्का जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। फाजिल्का की डिप्टी कमिश्नर डॉक्टर सेनू दुग्गल ने जानकारी देते हुए बताया कि जलालाबाद की ईवीएम मशीनें भी फाजिल्का में बनाए गए काउंटिंग सेंटर के स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। Fazilka News

जिला चुनाव अधिकारी एवं डिप्टी कमिश्नर फाजिल्का डॉक्टर सेनू दुग्गल की निगरानी में स्ट्रांग रूम को सील किया गया था। हालांकि इस मौके पर फाजिल्का के एडीसी जर्नल राकेश कुमार पोपली, एसडीएम जलालाबाद बलकरण सिंह उपस्थित रहे। अब जिला प्रशासन का दावा है कि मतगणना के दिन के लिए भी पुलिस सुरक्षा चौकस है। मतगणना संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है। Fazilka News

यह भी पढ़ें:– विश्व पर्यावरण दिवस पर फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन एओए करेगी भव्य आयोजन