लाभपात्रियों को घर-घर पैंशन पहुंचाने में जुटा प्रशासन

Pension Distributing

आंगनवाड़ी वर्कर लाभपात्रियों से वाउचर भरवा कर घर -घर पहुंचा रहे पैंशनें

पटियाला(सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। पंजाब सरकार ने कोरोनावायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए कर्फ्यू दौरान अपनी बुढापा पैंशन सहित अन्य वित्तीय सहायता के अंतर्गत अलग-अलग स्कीमों के लाभपात्रियों को दी जाने वाली पैंशन धारकों के खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बैनीफिट ट्रांसपर) स्कीम के द्वारा पहुंचा दी है। जिला प्रशासन और सामाजिक सुरक्षा विभाग की पटियाला जिला इकाई की तरफ से लाभपात्रियों को कर्फ्यू के चलते अपनी पैंशन निकलवाने के लिए आ रही परेशानी का भी हल कर दिया है।

समूह बैंकों के बिजनेस कोर्सपौंडैंट, ग्राहक सेवा प्रोवाईडर और डाकघरों के डाक बिजनेस अधिकारी भी बांट रहे हैं घर-घर पैंशनें

डिप्टी कमिश्नर कुमार अमित ने बताया कि जिले के 1 लाख 85 हजार 96 लाभपात्रियों के बैंक खातों में जनवरी और फरवरी माह की पैंशन की राशि पहुँच चुकी है और मार्च माह की इसी हफ़्ते चली जाएगी और जल्दी ही लाभपात्रियों को बांटी जाएगी। कर्फ्यू के चलते लाभपात्री अपनी पैंशन लेने बैंकों में नहीं जा सकते जिसके लिए जिला प्रशासन ने समूह बैंकों के बीसी (बिजनेस कोर्सपौंडैंटस) और ग्राहक सेवा केन्द्रों द्वारा लोगों को पैंशनें बाँटने के प्रबंध किए हैं। बैंकों के पास बीसी और सीएसपी की संख्या कम होने के कारण डाक घरों के बिजनेस अधिकारियों को भी पैंशन के लाभपात्रियों को पैंशनों की अदायगी घर -घर जाकर करने के लिए कहा गया है।

डिप्टी कमिशनर ने बताया कि रोजमर्रा की 10,000 से 15000 तक पैंशन के लाभपात्रियों तक पैंशन घर -घर पहुंचाई जा रही है। जिला बैंक मैनेजर को शहरों और गांवों के सभी एटीएम में बनती राशि हर समय 24 घंटे उपलब्ध रखने के भी आदेश हैं जिससे लोग नजदीकी एटीएम से भी पैसों का लेने देने कर सकें। इसके साथ ही समूह आंगनवाड़ी वर्करों द्वारा पैंशन के लाभपात्रियों को घर -घर पैंशन देने के लिए बड़े स्तर पर सहयोग दिया जा रहा है। यह वर्कर लाभपात्रियों के पास से घर -घर जाकर बैंकों के नकदी निकलवाने के फार्म भरवा कर बैंकों से नगदी लाकर घर-घर दे रही हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।